"इसको हटाओ गिल को लाओ", केएल राहुल की खराब बल्लेबाजी पर फूटा फैंस का गुस्सा, शुभमन को टीम में शामिल करने की उठाई मांग

Published - 09 Feb 2023, 11:47 AM

KL Rahul Trolled After Being Flop at Nagpur test vs australia

IND vs AUS: टेस्ट फॉर्मेट में केएल राहुल (KL Rahul) का खराब फॉर्म भारतीय क्रिकेट टीम के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। पिछले कई महीनों से फ्लॉप होने के बावजूद लगातार मिल रहे मौकों पर यह खिलाड़ी भुना नहीं पाया है। 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। टीम इंडिया की ओर से पहले दिन शानदार खेल दिखाते हुए मजबूत पकड़ बना ली है। हालांकि इस बीच केएल राहुल एक बार फिर कमजोर कड़ी साबित हुए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

KL Rahul ने अपनी बल्लेबाजी से किया निराश

image

बॉर्डर-गावस्कर शृंखला की शुरुआत से पहले सवाल था कि भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ शुभमन गिल और केएल राहुल (KL Rahul) में से कौन सा खिलाड़ी पारी की शुरुआत करने के लिए उतरेगा। क्योंकि गिल ने हाल ही में लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अविश्वसनीय खेल दिखाया साथ ही बांग्लादेश में खेली गई आखिरी टेस्ट सीरीज में भी उनके नाम के साथ शतकीय पारी जुड़ी हुई थी।

वहीं दूसरी ओर केएल राहुल (KL Rahul) बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में तो फ्लॉप रहे ही, बाकी फॉर्मेट में भी उनका डब्बा गुल रहा। हालांकि मौजूदा सीरीज में उपकप्तान बनाए जाने के लिहाज से उन्हें प्लेइंग एलेवन से बाहर भी नहीं किया गया। लेकिन केएल ने एक बार फिर अपने फैंस को निराश किया। नागपुर टेस्ट के पहले दिन वह 71 गेंदों का सामना करने के बावजूद सिर्फ 20 रन ही बना पाए।

जबकि दूसरे छोर पर कप्तान रोहित शर्मा ने तूफ़ानी अंदाज में फिफ्टी ठोक डाली। ऐसे में केएल के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है। साथ ही अगले मुकाबले में शुभमन गिल को भी टीम में शामिल करने की मांग की जा रही है।

सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: टेस्ट में अश्विन का भौकाल, नागपुर में कुंबले-वॉर्न को पछाड़कर अपने नाम किया खास रिकॉर्ड

Tagged:

kl rahul ind vs aus Border-Gavaskar trophy