IND vs AUS: टेस्ट फॉर्मेट में केएल राहुल (KL Rahul) का खराब फॉर्म भारतीय क्रिकेट टीम के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। पिछले कई महीनों से फ्लॉप होने के बावजूद लगातार मिल रहे मौकों पर यह खिलाड़ी भुना नहीं पाया है। 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। टीम इंडिया की ओर से पहले दिन शानदार खेल दिखाते हुए मजबूत पकड़ बना ली है। हालांकि इस बीच केएल राहुल एक बार फिर कमजोर कड़ी साबित हुए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
KL Rahul ने अपनी बल्लेबाजी से किया निराश
बॉर्डर-गावस्कर शृंखला की शुरुआत से पहले सवाल था कि भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ शुभमन गिल और केएल राहुल (KL Rahul) में से कौन सा खिलाड़ी पारी की शुरुआत करने के लिए उतरेगा। क्योंकि गिल ने हाल ही में लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अविश्वसनीय खेल दिखाया साथ ही बांग्लादेश में खेली गई आखिरी टेस्ट सीरीज में भी उनके नाम के साथ शतकीय पारी जुड़ी हुई थी।
वहीं दूसरी ओर केएल राहुल (KL Rahul) बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में तो फ्लॉप रहे ही, बाकी फॉर्मेट में भी उनका डब्बा गुल रहा। हालांकि मौजूदा सीरीज में उपकप्तान बनाए जाने के लिहाज से उन्हें प्लेइंग एलेवन से बाहर भी नहीं किया गया। लेकिन केएल ने एक बार फिर अपने फैंस को निराश किया। नागपुर टेस्ट के पहले दिन वह 71 गेंदों का सामना करने के बावजूद सिर्फ 20 रन ही बना पाए।
जबकि दूसरे छोर पर कप्तान रोहित शर्मा ने तूफ़ानी अंदाज में फिफ्टी ठोक डाली। ऐसे में केएल के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है। साथ ही अगले मुकाबले में शुभमन गिल को भी टीम में शामिल करने की मांग की जा रही है।
सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा
20 from 71 ball kl Rahul. Itne ball mai to shubman Gill 50 bana deta.#KLRahul is waste of time in all format. #INDvsAUS @BCCI #RahulDravid @ImRo45
— Usman Bera (@ussu45) February 9, 2023
@BCCI what’s wrong with the selectors. Why KL Rahul has been chosen over Shubman Gill. Gill is already making centuries. come on guys stop doing this. Send @klrahul for domestic to get his form back and bring gill in the team.
— Smart770 (@Kawalpr94963554) February 9, 2023
India would have ended the day at 100 with all wickets intact if Gill opened with Sharma. Sadly, India chose KL Rahul, one example of an apology of a batsman. Sadly, he'll figure in the next many Tests even if he plays more miserably than he did today.
— Hari SP (@Hari_Nuranian) February 9, 2023
जिस पिच पर कप्तान आक्रामक खेल रहा उस पर टीम मैनेजमेंट का खासमखास ऐसे खेल रहा जैसे बारूदी सुरंग बिछी हो! एक अच्छी बात है उसकी, जो फ़ॉर्मैट हो बंदा टेस्ट से भी स्लो खेलता है. केएल राहुल कमाल हो यार! #INDvsAUS #IndvsAusOnSportsTak
— shakti बधाल वाला (@ShaktiBadhal) February 9, 2023
Team11 में खेलने के लिए परफॉर्मेंस देखी जाती है या नाम केएल राहुल कब तक खेलते रहेंगे शुभ्मन गिल क्यों नहीं है मैच में
— vinod (@vinod65829411) February 9, 2023
ऑस्ट्रेलिया वालों के चेहरे पर पहले दिन तब खुशी आई जब उन्होंने केएल राहुल का विकेट लिया, इतने बुरे दिन भी किसी के ना आए भगवान 🙏😷#BGT2023 #INDvsAUS
— Aks_Hit (@AkshitVedyan) February 9, 2023
किसका दामाद हैं केएल राहुल जिसको उप कप्तान भी इसी लिए बना दिया की उसकी जगह पक्की रहे😡
— Amod Srivastava (@amodsrivastav67) February 9, 2023
केएल राहुल की जगह शुभ्मन गिल को खिलाना चाहिए था टेस्ट में@StarSportsIndia#AskStar
— Tiger Singh Gurjar (@TigerSinghGurj1) February 9, 2023
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: टेस्ट में अश्विन का भौकाल, नागपुर में कुंबले-वॉर्न को पछाड़कर अपने नाम किया खास रिकॉर्ड