भारत को पहला ODI जिताने के बाद केएल राहुल ने दिखाई दरियादिली, खुद की मेहनत का इस खिलाड़ी को दे दिया श्रेय

author-image
Lokesh Sharma
New Update
भारत को पहला ODI जिताने के बाद केएल राहुल ने दिखाई दरियादिली, खुद की मेहनत का इस खिलाड़ी को दे दिया श्रेय

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) अपनी फॉर्म को लेकर लगातार ट्रोल हो रहे थे। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में उन्होंने अपनी काबिलियत को साबित कर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। पहले मुकाबले में जब केएल बल्लेबाजी के लिए आए तो टीम इंडिया हार की कगार पर पहुंच चुकी थी। लेकिन, रवींद्र जडेजा का साथ मिला और लोकेश राहुल ने इसका पूरा फायदा उठाया।

उन्होंने भारत के सबसे मुश्किल वक्त में अपनी क्लास दिखाई और हर किसी का दिल जीत लिया। अपनी बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि बयान से भी उन्होंने सभी को अपना कायल बना लिया। टीम इंडिया की जीत के बाद केएल राहुल ने दरियदिली दिखाते हुए खुद को नहीं बल्कि साथी खिलाड़ी को जीत का श्रेय दिया। इस बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा आइये जानते हैं।

KL Rahul ने दिया इस खिलाड़ी को शानदार पारी का श्रेय

KL RAHUL POST MATCH PRESENTATION

भारतीय टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने बीते शुक्रवार यानी 17 मार्च को खेले गए मुकाबले में अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया की जीत में एक अहम भूमिका निभाई है। वहीं इस जीत के साथ ही भारत ने श्रृंखला में 1-0 की अजय बढ़त बना ली है। उन्होंने हार्दिक और जडेजा के साथ नाजुक मोड़ पर गजब की शानदार साझेदारी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि,

"मैंने देखा कि तीन विकेट जल्दी गिर गए, स्टार्क गेंद को अच्छी तरह से स्विंग करा रहे थे और जब वह गेंद को वापस अंदर लाते हैं, तो वह एक खतरनाक गेंदबाज हैं। बस सामान्य क्रिकेट शॉट खेलने की कोशिश की। कुछ बाउंड्री दूर थी और इससे मेरी नर्वसनेस ठीक हो गई थी। मैंने शुभमन, हार्दिक और जडेजा के साथ बल्लेबाजी की। बात यह थी कि विकेट पर मदद मिल सकती है, लेकिन हम अपने अंदर घुसकर किसी खास गेंदबाज को आउट नहीं करने देना चाहते थे। हम सकारात्मक रहना चाहते थे और ढीली गेंदों को दूर रखना चाहते थे।"

इस खिलाड़ी को दिया KL Rahul ने जीत का श्रेय

No description available.

इस मैच से पहले केएल राहुल (KL Rahul) के ऊपर नाजे किस-किस प्रकार की बाते की जा रही थी। क्रिकेट के जानकर और पूर्व महान खिलाड़ियों से लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था। लेकिन, इस मुकाबले में रन बनाकर उन्होंने अपने सभी आलोचको का मुंह बंद कर दिया है। इसी बीच उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी का श्रेय जडेजा को दिया है। उन्होंने कहा कि,

"अगर हम बिना फुटवर्क के अच्छे हैं तो हम अच्छा कर सकते हैं और जडेजा के साथ बल्लेबाजी करना मजेदार रहा। जैसे ही बाएं हाथ का बल्लेबाज अंदर आया, मुझे कुछ ढीली गेंद मिली। बेहतरीन गेंदबाजों के साथ ऐसा होता है। बाएं हाथ का बल्लेबाज चल रहा है और इसने हमारे लिए काम किया। जड्डू ने अच्छी बल्लेबाजी की और वह विकेटों के बीच कड़ी मेहनत करता है। वह शानदार फॉर्म में हैं और उन्हें पता है कि ऐसे हालात में क्या करना है।"

बता दे कि पहले वनडे मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदो का सामना करते हुए 75 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 7 चौके और 1 गगनचुंबी छक्के जड़े।

यह भी पढ़े: 3 भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में सिर्फ पानी पिलाने की जिम्मेदारी देंगे रोहित शर्मा, लिस्ट में स्टार भी शामिल

team india kl rahul ravindra jadeja ind vs aus IND vs AUS 1st ODI