IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में शुरु हो रहे पहले टेस्ट से होगा. बेहद महत्वपूर्ण इस सीरीज में टीम इंडिया में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया गया है जो लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म है. बड़े मुकाबलों में इस खिलाड़ी के फ्लॉप शो ने कई बार टीम इंडिया की टेंशन को बढ़ाया है बावजूद इसके BCCI ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में शामिल कर खुद ही अपनी मुसीबत को बढ़ा लिया है.
टीम इंडिया पर बोझ बन सकता हैं यह खिलाड़ी
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वे हैं सलामी बल्लेबाज के एल राहुल (KL Rahul). के एल राहुल लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म है. फॉर्मेट कोई भी के एल राहुल का बल्ला आजकल रन नहीं उगल रहा है. चुकी राहुल को टीम में शामिल किया गया है तो वे खेलेंगे भी और संभवत: ओपनिंग करेंगे. ओपनर पर टीम को बेहतर शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होती है लेकिन अगर राहुल का ऑफ फॉर्म जारी रहा तो वे इंडिया के लिए बोझ बन सकते हैं.
केएल राहुल की पिछली 8 पारियों में एक फिफ्टी
के एल राहुल (KL Rahul) की फॉर्म कितनी खराब है इस बात का अंदाजा उनकी पिछली 8 टेस्ट पारियों को देखकर लगाया जा सकता है. बांग्लादेश दौरे पर भी रन बनाने में पूरी तरह नाकाम रहे राहुल ने पिछली 8 पारिय़ों में 50, 8, 10, 12, 22, 23, 10, 2 रन बनाए हैं. राहुल का ये फॉर्म इंडिया के लिए चिंता का सबब है. राहुल ने अपने करियर में अबतक 45 टेस्ट खेले हैं जिसमें 7 शतक और 13 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 2604 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 34.26 और स्ट्राइक रेट 52.07 रहा है.
गिल दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के एल राहुल (KL Rahul) के लिए आखिरी मौका हो सकती है. दरअसल, शुभमन गिल जब से टीम में आए हैं तीनों ही फॉर्मेट में उनके बल्ले से खूब रन बरस रहे हैं. गिल का ये शानदार फॉर्म सबसे ज्यादा राहुल के लिए खतरा बनकर उभरा है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में गिल भी हैं अगर उनका बल्ला चला और इसके उलट राहुल फ्लॉप रहे तो फिर ये राहुल की विदाई सीरीज साबित हो सकती है.
क्यों महत्वपूर्ण है बॉर्डर-गावस्कर सीरीज?
इंडिया के लिए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में जीत हासिल करना बेहद जरुरी है. अगर इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराने में नाकाम रहती है तो टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल में नहीं पहुँच पाएगी जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 या 3-1 से जीत दर्ज करनी होगी.