गिल या केएल राहुल, नागपुर टेस्ट से पहले रोहित शर्मा की खत्म हुई माथापच्ची, जानिए कौन करेगा कप्तान के साथ ओपनिंग

author-image
Pankaj Kumar
New Update
गिल या केएल राहुल, नागपुर टेस्ट से पहले रोहित शर्मा की खत्म हुई माथापच्ची, जानिए कौन करेगा कप्तान के साथ ओपनिंग

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए इन दिनों टीम इंडिया प्रैक्टिस सेशन में खूब पसीना बहा रही है लेकिन टीम की सबसे बड़ी समस्या प्लेइंग XI को लेकर बनी हुई है. मैच शुरु होने में अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अबतक ये तय नहीं कर पाए हैं कि उनके 11 खिलाड़ी कौन होंगे.

इसके साथ ही रोहित शर्मा के लिए जो सबसे बड़ी समस्या है वो ओपनिंंग की है. केएल राहुल (KL Rahul) या शुभमन गिल (Shubman Gill) कौन कप्तान के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस भूमिका को निभा सकता है अभी तक टीम मैनेजमेंट ये तय नहीं कर सका है. लेकिन, गिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो उनके लिए बुरी खबर साबित हो सकती है.

गिल के रास्ते का कांटा बने केएल!

KL Rahul: 2021 will go down as one of the greatest years in Indian cricket

हाल ही में आई एक मुताबिक मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान पहले स्लॉट में बैटिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली आए थे. इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट का ओपनिंग के लिए पहली पसंद केएल राहुल (KL Rahul) हो सकते हैं.

हालांकि प्रेस कांफ्रेंस में राहुल ने कहा था कि टीम के जरुरत के अनुसार वे 5 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भी तैयार हैं. लेकिन, अभी तक इसे लेकर किसी भी तरह का ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है.

नंबर 5 पर आएंगे गिल

Boxing Day Test: Learnt to see off tough periods by watching Rahane bat, says Shubhman Gill | The Financial Express

शुभमन गिल (Shubman Gill) की फॉर्म को देखते हुए उनका प्लेइंग XI  में चुना जाना तय है लेकिन, गुड न्यूज के साथ, फैंस के लिए बुरी खबर यह भी है कि उन्हें नागपुर टेस्ट में ओपनिंग के बजाय नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है. टाइम्स इंडिया के हवाले से आ रही एक रिपोर्ट की माने तो शुभमन गिल का प्लेइंग-XI में रोल बदल सकता है.

अभी तक उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-5 पर ही बैटिंग करते हुए देखा गया है. लेकिन केएल राहुल की मौजूदगी में उन्हें नंबर-5 पर कप्तान रोहित शर्मा आजमा सकते हैं. इस बात का अंदाजा इसलिए भी लगाया जा रहा है कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी वे दूसरे स्लॉट में बल्लेबाजी के लिए आए थे.

क्यों गिल होंगे रोहित के बेस्ट ओपनिंग पार्टनर?

केएल राहुल और शुभमन गिल (Shubman Gill) दोनों ही ओपनर्स हैं लेकिन हाल के प्रदर्शन को देखा जाए तो केएल राहुल जहां तीनों ही फॉर्मेट में बतौर ओपनर फेल रहे हैं वहीं गिल ने टी 20, वनडे और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट में जमकर रन बरसाए हैं. ओपनर की जिम्मेदारी होती है टीम को बेहतर शुरुआत दिलाना और इसके लिए आत्मविश्वास का होना जरुरी है जो फिलहाल गिल के पास है. इसलिए इंडिया को गिल के साथ ही पारी की शुरुआत करनी चाहिए और राहुल को मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी चाहिए. राहुल ने पहले भी मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की है और अच्छी पारियां खेली हैं.

यह भी पढ़ें- शुभमन या कोई और…, सारा तेंदुलकर ने गलती से लिख दिया अपने प्यार का नाम, डायरी से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Rohit Sharma kl rahul रोहित शर्मा ind vs aus शुभमन गिल केएल राहुल shubman gill Border gavaskar Trophy 2023 IND vs AUS 1ST Test