IND vs AUS: चयनकर्ताओं ने कैनबरा टी20 से ठीक 24 घंटे पहले बदला स्क्वाड, अब नई 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान

Published - 27 Oct 2025, 11:46 AM | Updated - 27 Oct 2025, 11:47 AM

IND vs AUS

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 29 अक्टूबर से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पांच मैच की श्रृंखला का पहला कैनबरा स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पर भारत ने आखिरी बार साल 2020 में टी20 मैच खेला था और धमाकेदार जीत हासिल की थी।

लेकिन, कैनबरा टी20 से ठीक 24 घंटे पहले ही अचानक चयनकर्ताओं को स्क्वाड में बड़ा बदलाव करना पड़ा है। बोर्ड ने स्टार खिलाड़ी को बाहर करके एक नई 15 सदस्यीय टीम (IND vs AUS) की घोषणा की है। चलिए आपको बताते हैं कि बोर्ड को अचानक नए स्क्वाड का ऐलान क्यों करना पड़ा है, जबकि मैच में केवल 24 घंटे बाकी हैं।

IND vs AUS: 29 अक्टूबर को होगी भिड़ंत

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर, बुधवार को कैनबरा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम की नजर कैनबरा के किले को फतह करके श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाने पर होगी, ताकि वह आगामी मुकाबलों में कंगारुओं पर सकारात्मक दबाव बना सके।

बता दें कि, इससे पहले भारत (IND vs AUS) ने कंगारुओं के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेली थी, उसमें भारत को 1-2 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। अब भारतीय टीम उस हार का बदला भी टी20 प्रारूप में लेना चाहिए।

24 घंटे पहले बदला स्क्वाड

कैनबरा के मेनुका ओवल स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मुकाबले से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ने अपने स्क्वाड में एक बड़ा बदलाव किया है। कैनबरा टी20 से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार लेग स्पिनर एडम जम्पा ने मैच से हटने का फैसला किया है।

जम्पा निजी कारणों के चलते सीरीज के पहले मैच में खेलते नजर नहीं आएंगे। दरअसल, जम्पा की पत्नी हैरिएट पामर मां बनने वाली हैं, जिसके कारण वह अधिक से अधिक समय अपनी पत्नी के साथ बिता रहे हैं। बता दें कि, इस कपल का दूसरा बच्चा होने वाला है।

ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के स्टार कलाई स्पिनर एडम जम्पा के पहले मुकाबले से बाहर होने के बाद उनकी जगह भारतीय मूल के तनवीर संघा को स्क्वाड में शामिल किया गया है। जम्पा के अस्थायी रूप से हटने के बाद उनकी जगह संघा को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुना गया है। बता दें कि, संघा ने कंगारुओं के लिए आखिरी टी20 मैच साल 2023 में खेला था।

अब संघा ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के लिए 7 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें वह 10 बल्लेबाजों का शिकार कर चुके हैं। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देकर 4 विकेट था, जो कि डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया था।

कोच गंभीर और चयनकर्ता अगरकर का बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी को मिली ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में भारत की उपकप्तानी

ऑस्‍ट्रेलिया का टी20 इंटरनेशनल स्‍क्‍वाड।

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, तनवीर सांगा।

कैनबरा और मेलबर्न टी20 में इस सेम प्लेइंग XI के साथ जायेंगे कोच गंभीर, नहीं करेंगे बदलाव, गिल, सूर्या, संजू, रिंकू......

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (ऑस्ट्रेलिया) के स्क्वाड में बदलाव किया गया।

स्टार लेग स्पिनर एडम ज़म्पा को पत्नी के मां बनने के कारण हटना पड़ा।

भारतीय मूल के तनवीर संघा को शामिल किया गया है।