भारतीय टीम के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) के लिए एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद टीम की मुश्किलें कम होने की जगह बढ़ती हुई ही नजर आ रही है। जहां टीम के कप्तान पैट कमिंस निजी कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं, वहीं अब एक मैच विनर खिलाड़ी तीसरे और चौथे मैच से बाहर हो चुका है। पहले तो चोटिल होने की वजह से ये नागपुर और दिल्ली टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन सका था और अब खबर है कि इसे पूरी तरह से ही टीम का साथ छोड़ना पड़ा है।
IND vs AUS: तीसरे और चौथे टेस्ट मैच से बाहर हुआ ये स्टार प्लेयर
टीम इंडिया (IND vs AUS) के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज पैट कमिंस की टीम के लिए भी अच्छी नहीं रहा है। पहले तो टीम को शुरुआती दो मुकाबलों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अब कंगारू टीम को बैक टू बैक झटके लगे हैं। दरअसल, ताजा जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बीजीटी 2023 (IND vs AUS) के बाकी बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं।
भारत का टेस्ट सीरीज में सामने करने से पहले ही वह चोटिल हो गए थे। इसके बावजूद वह टीम के साथ इंडिया आए थे। मगर वह अब तक अपनी चोट से नहीं उभर सके, जिसके चलते उन्हें अब वापिस अपने घर ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ा है।
IND vs AUS: ये खिलाड़ी हुए फिट
जोश हेजलवुड के अलावा धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी अंतिम दो मुकाबला से बाहर चुके हैं। वह भी जोश के साथ ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं। उन्हें दिल्ली टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज की गेंद से चोटिल हो गए थे। जिसकी वजह से उन्हें दूसरा मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा था। लेकिन अब खबर आई है कि वह अभी तक चोट से उभर नहीं सके हैं, इसलिए घर वापिस जा रहे हैं।
जहां एक ओर खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया लौटने का सिलसिला जारी है, वहीं इस बीच टीम के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आई है। कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टार्क तीसरे टेस्ट के लिए 100% फिट हैं। ऐसे में संभावना है कि ये दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने हुए दिखाई दे।
इस खिलाड़ी ने भी छोड़ा टीम का साथ
सिर्फ डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड ही अपने घर वापिस नहीं लौटे हैं। बल्कि ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) भी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट कप्तान पारिवारिक बीमारी के कारण कुछ समय के लिए घर लौटना पड़ा। न्यूजकॉर्प की रिपोर्ट के हवाले से फॉक्स क्रिकेट ने लिखा है कि 29 साल के कमिंस 2 दिन के लिए सिडनी आएंगे।
हालांकि, तीसरे टेस्ट मैच (IND vs AUS) से पहले वह टीम के साथ जुड़ जाएंगे। इसी के साथ बता दें कि दिल्ली और नागपुर टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम के लिए काफी अहम है। क्योंकि अगर टीम अब कोई भी मैच हारती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की टिकट से हाथ धो बैठेगी।