जायसवाल-कुलदीप-कृष्णा की चमकी किस्मत, तीनों खिलाड़ी खेलेंगे तीसरा ODI, इन 3 प्लेयर्स को करेंगे रिप्लेस
Published - 23 Oct 2025, 03:12 PM | Updated - 23 Oct 2025, 03:16 PM

Table of Contents
Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला 25 अक्टूबर, रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। तीन मैच की रोमांचक वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को सात विकेट की शिकस्त का सामना करना पड़ा था तो दूसरा मुकाबला एडिलेड के ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है।
वहीं, सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच सिडनी में होगा। आखिरी मैच में भारतीय टीम (Ind vs Aus) तीन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है, जो कि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा हो सकते हैं तो उनकी जगह इन तीन प्लेयर्स को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता कोच गंभीर और कप्तान गिल द्वारा दिखाया जा सकता है।
Ind vs Aus: यशस्वी को मिल सकता है मौका
टेस्ट के बाद वनडे टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में करियर का दूसरा वनडे खेलने का मौका दे सकते हैं। यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल डेब्यू किया था, लेकिन उसके बाद से उन्हें दोबारा वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला।
ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के खिलाफ भी शुरुआती दो मैचों में यशस्वी बेंच पर ही नजर आए, लेकिन तीसरे वनडे में कोच गंभीर रोहित शर्मा के स्थान पर युवा सलामी बल्लेबाज को मौका दे सकते हैं।
दरअसल, पर्थ वनडे में रोहित केवल 8 रन बनाने में सफल रहे तो दूसरे मैच में उन्होंने 97 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली थी, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट मात्र 75.25 का था। साथ ही शुरुआती 40 गेंदों पर रोहित शर्मा गेंद से संपर्क करने में भी संघर्ष कर रहे थे। ऐसे में भारतीय टीम इन फॉर्म बल्लेबाज यशस्वी को चांस दे सकती है।
कुलदीप यादव की होगी वापसी!
भारत (Ind vs Aus) के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में की जाती है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में वह केवल बेंच पर ही बैठे नजर आएं हैं।
दरअसल, कुलदीप को उनकी कमजोर बल्लेबाजी के कारण टीम में जगह नहीं मिल रही है, लेकिन तीसरे वनडे में कोच गंभीर और कप्तान गिल उन्हें वाशिंगटन सुंदर के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं, क्योंकि इस सीरीज में सुंदर न ही बल्ले से कमाल दिखा सके हैं और न ही गेंदबाजी में उनका जलवा देखने को मिला है और यही कारण है कि टीम प्रबंधन एक फुल टाइम स्पिनर के साथ कंगारुओं को चुनौती पेश कर सकता है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई (Ind vs Aus) बल्लेबाजों को लेफ्ट आर्म स्पिन खेलने में हमेशा से ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इस कारण के चलते भी कुलदीप को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।
कृष्णा को मिला मौका!
भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) दौरे पर गए प्रसिद्ध कृष्णा को वनडे सीरीज में अभी तक एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला है। वहीं, कृष्णा ने भारतीय टीम के लिए अंतिम मैच 27 सितंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में खेला था, तब से उन्हें दोबारा प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।
लेकिन, संभावनाएं जताई जा रही हैं कि कोच गंभीर और कप्तान गिल प्रसिद्ध कृष्णा को तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज या हर्षित राणा के स्थान पर शामिल किया जा सकता है।
दरअसल, यह दोनों खिलाड़ी काफी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं औऱ वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत इन दोनों में किसी एक को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को दो साल बाद वनडे क्रिकेट में वापसी का मौका मिल सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन तीसरे वनडे मैच के लिए:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर