ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने के लिए जय शाह ने चली बड़ी चाल, सीरीज के बीच इस वजह से बदल दिया मैदान

Published - 13 Feb 2023, 01:00 PM

ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने के लिए जय शाह ने चली बड़ी चाल, सीरीज के बीच इस वजह से बदल दिया मैदान

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच आने वाले मैचों में और भी ज्यादा बढ़ने वाला है। पहला मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के हौंसले मजबूत होंगे। वहीं कंगारू टीम दिल्ली टेस्ट मैच जीतकर कर वापसी करने की भरपूर कोशिश करेगी। लेकिन, इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चैयरमेन जय शाह ने ऑस्ट्रेलिया टीम को 3-0 से हराने की एक चाल चल दी है।

तीसरा टेस्ट मैच मौहाली के धर्मशाला में खेला जाना था। लेकिन, इस मुकाबले को अब इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद सनसनी मच चुंकी है।

तीसरे टेस्ट मैच के वेन्यू में हुआ बदलाव

Dharmshala Cricket Stadium

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को दूसरा मैच शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका लगा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के 1 से 5 मार्च के बीच में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले को धर्मशाला के हिमाचल क्रिकेट एसोशिएशन से शिफ्ट कर इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। इस बदलाव के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।

बता दे कि धर्मशाला की पिच ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के तेज गेंदबाजों को मदद करने वाली है। वही होल्कर की पिच हमारे स्पिनर गेंदबाजो को मदद करती है। इसी बीच मैच शिफ्ट होने के बाद बयानबाजियां भी तेज हो गई है। कंगारू क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि यह बीसीसीआई की सोची समझी रणनीति के तहत ऐसा फैसला लिया गया है।

बीसीसीसीआई ने 11 फरवरी को किया निरीक्षण

Image

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एक टीम ने शनिवार 11 फरवरी को धर्मशाला के हिमाचल क्रिकेट एसोशिएशन का निरिक्षण किया था। जहां वहां की पिच पर पर्याप्त घास नहीं पाई गई। जिस वजह से पिच पर घास बनने में थोड़ा समय लग सकता है। इस पिच पर अभी कुछ काम करना भी बाकी है जो समय रहते हुए पूरा नहीं हो सकता है।

ऐसे में रविवार को सौपी गई रिपोर्ट के मुताबिक इस पिच को तीसरे मुकाबले श्(IND vs AUS) के अनुकुल नहीं ठहराया गया है। ऐसे में इस मैच की मेजबानी हिमाचल क्रिकेट एसोशिएशन से छीन ली गई है। वहीं इसकी मेंजाबानी अब इंदौर के होल्कर स्टेडिय को सौंप दी गई है।

2017 में खेला गया आखिरी टेस्ट मैच

धर्मशाला स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला गया है, जो साल 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में जीत दर्ज कर सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम किया था। वहीं इस मैदान पर पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच पिछले महीने टी20 सीरीज में खेला गया था।

Tagged:

indian cricket team ind vs aus IND vs AUS 3RD TEST Border gavaskar Trophy 2023 Jay Shah BCCI President जय शाह