"ऐसा लगता है कि वो...", विराट कोहली के कैच छोड़ने पर यह क्या कह गए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, भारतीयों का खौल जाएगा खून

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Mark Waugh Sensational Comment on Virat Kohli Catch Drop

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन स्टीव स्मिथ का कैच टपकाने की वजह से ट्रोल हो रहे हैं. कोहली ने पारी के 15 वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर स्लिप में स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ दिया था. हालांकि स्मिथ का कैच छोड़ना इंडिया को ज्यादा महंगा नहीं पड़ा और वे 37 रन बनाकर आउट हो गए.

लेकिन कैच छोड़ने की वजह कोहली चर्चा में हैं और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और कमेंटेटर्स को तो भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल करने का मौका चाहिए और वो मौका अगर कोहली (Virat Kohli) दे रहें हो तो फिर कहना ही क्या. कोहली से कैच छूटने के बाद ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क वॉ (Mark Waugh) ने उन पर जमकर निशाना साधा है.

मार्क वॉ ने विराट कोहली पर दिया विवादित बयान

Ashes 1st Test: Mark Waugh shocked at England's playing XI

कोहली (Virat Kohli) से स्मिथ का कैच छूटने के बाद कमेंट्री कर रहे मार्क वॉ (Mark Waugh) ने कहा कि, ऐसा लग ही नहीं रहा था कि कोहली उस समय गेम में हैं और उस कैच की उम्मीद कर रहे हैं. उन्हें हर गेंद पर ये उम्मीद करनी चाहिए कि वो उन्हीं के पास आएगी. मार्क वॉ ने आगे कहा कि, भारत को इस मुश्किल का हल जल्द ढूंढना होगा क्योंकि कोहली पहले भी ऐसे कैचेज टपकाते रहे हैं. बांग्लादेश सीरीज के दौरान भी अक्षर की गेंद पर वे स्लिप में कैच टपका चुके हैं.

स्लिप के बेहतरीन फिल्डर रहे हैं मार्क वॉ

Mark Waugh most talented batsman I played with: Nasser Hussain - The Statesman

मार्क वॉ ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक रहे हैं. वे जितने बेहतरीन बल्लेबाज थे उतने ही अच्छे फिल्डर भी थे. खासकर, स्लिप का उन्हें बेहतरीन फिल्डर माना जाता था. 57 वर्षीय मार्क ने 1988 से 2022 के बीच ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 128 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 181 कैच लिए थे. वहीं 244 वनडे मैचों में उनके नाम 108 कैच हैं.

नागपुर में मजबूत स्थिति में भारत

Image

विराट कोहली ने बेशक स्टीव स्मिथ का कैच टपका दिया हो लेकिन नागपुर में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है. जडेजा के 5, अश्विन के 3 और सिराज तथा शामी के 1-1 विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 177 पर आउट करने के बाद भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी. कप्तान रोहित शर्मा 56 और अश्विन शून्य पर नाबाद हैं. के एल राहुल 20 रन बनाकर आउट हुए.

ये भी पढ़ें- नागपुर टेस्ट में जडेजा-सिराज ने की बेईमानी! ऑस्ट्रेलिया वालों ने VIDEO शेयर कर मचाया बवाल, लगाया बॉल टेम्परिंग का आरोप

Virat Kohli ind vs aus Mark Waugh