"जमकर पॉलिटिक्स हो रही है", ईशान किशन को तीसरे ODI से बाहर करने पर भड़के फैंस, रोहित-द्रविड़ को लगाई लताड़
Published - 27 Sep 2023, 10:10 AM

Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इन दिनों अजीब दौर से गुजर रहे हैं. पहले उनसे ओपनिंग की जगह मध्यक्रम में खेलने को कहा गया फिर उनसे विकेटकीपिंग छिनी गई और अब उनका स्थान टीम इंडिया की प्लेइंग XI में भी बनता हुआ नहीं दिख रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भी उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली है.
Ishan Kishan तीसरे वनडे से बाहर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Ishan-Kishan-1-2.jpg)
वेस्टइंडीज दौरे से ही ईशान किशन (Ishan Kishan) वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं. वेस्टइंडीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहने के बाद उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद सुपर 4 में श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने अच्छी पारी खेली थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में भी परिस्थिति के मुताबिक उन्होंने अच्छी पारियां खेली लेकिन तीसरे वनडे में उन्हें जगह नहीं मिली है. कप्तान रोहित शर्मा के मुताबिक ईशान किशन वायरल फिवर के शिकार हैं इस वजह से उन्हें प्लेइंग XI से बाहर रखा गया है.
सोशल मीडिया पर मिम्स की बाढ़
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Ishan-Kishan-2.jpg)
टीम इंडिया की प्लेइंग XI में जगह बनाना मौजूदा समय में काफी मुश्किल हो गया. हर खिलाड़ी अपनी जगह को सही साबित कर रहा है. राहुल को समय मिला पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शतक लगा दिया. श्रेयस को मिला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका शतक आ गया. ऐसे में बीमारी की वजह से तीसरे वनडे से बाहर हुए ईशान किशन (Ishan Kishan) पर कई मिम वायरल हो रहे हैं. आईए डालते हैं उन पर एक नजर...
Ha , bhai , Iyer ka 100 aya , to Ishan Kishan ko viral fever ho gaya😂😂😂
— Riddhi Dutta (@rite2riddhi) September 27, 2023
Ishan Kishan was unavailable for selection for the 3rd ODI due to an illness.….😂#INDvsAUS #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/5g0fGJwszf
— DR (@DRofficialmedia) September 27, 2023
Rohit to Ishan :
Tereko Viral fever hai. Tujhe maalum nahi hai pan tujhe hai!#INDvsAUS #INDvAUS #RohitSharma𓃵 #RohitSharma #ishankishan pic.twitter.com/S2bDs0uYZl— The Meme Zone 👑 (@thememezone7) September 27, 2023
Rohit Sharma to Ishan Kishan:- tujhe pata nahi hai par tujhe viral feaver hai 😂😂#INDvsAUS #RohitSharma𓃵 #ViratKohli𓃵
— Utsav Jha (@UtsavJha01) September 27, 2023
Mc BCCI 🤬
WTH is GOAT ISHAN KISHAN 🤬
Don't forget
He saved your ass vs pakIt's a disgust that mugiyer is playing instead of him 🤬
— sonya (@sonyakapoor11) September 27, 2023
ये भी पढ़ें- चयनकर्ता बनते ही इस 33 साल के दिग्गज गेंदबाज का करियर खा गए अजीत अगरकर, निकाली अपनी वर्षों पुरानी दुश्मनी