IND vs AUS: ईशान-गिल की होगी वापसी, तो अपने फेवरेट को टीम में जगह देंगे पांड्या, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ODI में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS: ईशान-गिल की होगी वापसी, तो अपने फेवरेट को टीम में जगह देंगे पांड्या, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ODI में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

चार टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होने वाली है। टेस्ट सीरीज में भारत की 2-1 से शानदार जीत हुई। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा करने के बाद टीम का अगला लक्ष्य एकदिवसीय सीरीज अपने नाम करने का होगा। सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा। नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी अनुपस्थिति में टीम की कमान होगी हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी। तो आइए जानते हैं कि हार्दिक पहले मैच में किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं?

IND vs AUS: ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरुआत

IND vs AUS

ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से पारी का आगाज करने के लिए शुभमन गिल आ सकते हैं। गिल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उनके बल्ले से दर्शकों को शानदार और बड़ी पारियां देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं उन्होंने इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक भी जड़े हैं। हाल ही में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में भी उनके बल्ले से शतक निकला है।

इस लय के बाद उन्हें नजरअंदाज करना कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए काफी मुश्किल होगा। हालांकि, इस बीच फैंस ये जानने के लिए उत्सुक होंगे कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में गिल का जोड़ीदार कौन होगा? तो बता दें कि शुभमन के साथ ओपनिंग के लिए हार्दिक ईशान किशन को भेज सकते हैं। जिन्होंने दिसंबर 2022 में दोहरा शतक जड़ सबको खासा प्रभावित किया था।

मध्यक्रम में ये खिलाड़ी आ सकते हैं नजर

IND vs AUS: Virat Kohli

बात करें भारतीय टीम (IND vs AUS) के मिडिल ऑर्डर की तो इसमें विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल दिखाई दे सकते हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली उतर सकते हैं। बीजीटी 2023 में शतक जड़ वह ये साबित कर चुके हैं कि उन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपनी फॉर्म हासिल कर ली है। वहीं, चौथे नंबर के स्लॉट पर सूर्यकुमार यादव अपना कब्जा कर सकते हैं। सूर्या का बल्ला भी इन दोनों विपक्षी टीम पर जमकर गरज रहा है। भले ही टेस्ट क्रिकेट में वह कुछ नहीं कर सके लेकिन नियमित ओवर के क्रिकेट में उनका काफी दबदबा है।

वैसे तो इस सीरीज के लिए दल में श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया गया था लेकिन टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी पीठ पर चोट लग गई थी। जिसके कारण वह अहमदाबाद में खेला गया चौथा टेस्ट भी नहीं खेल सकते थे और अब उनके एकदिवसीय सीरीज खेलने पर भी संशय है। ऐसे में उनकी जगह कप्तान केएल राहुल को प्लेइंग में शामिल कर सकते हैं। हालांकि, वह इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं। लेकिन उनसे अब भी एक अच्छी पारी की उम्मीद की जा रही है।

IND vs AUS: फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं ये खिलाड़ी

IND vs AUS

अगर ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) के खिलाफ भारत के फिनिशर की बात करें तो इस रोल में रवींद्र जडेजा नजर आ सकते हैं। जडेजा छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते सकते हैं। उन्हें कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी करने में महारथ हासिल है। टेस्ट क्रिकेट के जरिए करीब छह महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के बावजूद उन्होंने कंगारुओं की टीम पर कहर बरपाया। वहीं, उनके साथ इस रोल में खुद कप्तान हार्दिक पांड्या दिखाई दे सकते हैं। पांड्या ने भी पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कई मैचों में अपने बल्ले और गेंद से टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया है।

यह भी पढ़ें:  75वां शतक जड़ते ही अपने आप को तीस मार खां समझ रहे विराट कोहली, शुभमन गिल को दे मारी लात, आग की तरह फैली तस्वीर

गेंदबाजी के लिए कप्तान इन खिलाड़ियों पर जता सकते हैं भरोसा

IND vs AUS

अगर तीसरे वनडे  मैच (IND vs AUS) में भारत के गेंदबाजी विभाग की बात करें तो टीम चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। तेज गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक पर भरोसा जता सकते हैं। इनके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या खुद तेज गेंदबाजी करते हैं। बीते महीनों में उन्होंने अपनी रफ़्तारभरी गेंदों से कई खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है। वहीं, स्पिनर्स के तौर पर टीम के पास रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का विकल्प मौजूद होगा। कप्तान को सीरीज में अपने स्पिनर्स से काफी उम्मीदें होंगी।

IND vs AUS: पहले वनडे मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित-XI

IND vs AUS

शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए नए कप्तान का हुआ ऐलान, 34 साल के इस खिलाड़ी को सौंपी गई टीम की कमान

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team hardik pandya ind vs aus IND vs AUS 1st ODI