VIDEO: "अबे ओए वडापाव", इंदौर में दर्शकों ने उड़ाया रोहित शर्मा की फिटनेस का मजाक, तो गुस्से से तिलमिला गए कप्तान साहब

author-image
Mohit Kumar
New Update
VIDEO: "अबे ओए वडापाव", इंदौर में दर्शकों ने उड़ाया रोहित शर्मा की फिटनेस का मजाक, तो गुस्से से तिलमिला गए कप्तान साहब

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अक्सर अपनी खराब फिटनेस के चलते ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। उनके बढ़े हुए वजन को लेकर आलोचक मुखर रहते हैं और कमियां निकालने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ते हैं। अबकी बार रोहित को इंदौर में जारी टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों द्वारा खरी-खोटी सुनाई गई है। जिसके बाद भारत के कप्तान असहज होंने के साथ ही तिलमिला भी जाते हैं। जिसके कारण सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

Rohit Sharma को दर्शकों ने चिढ़ाया

दरअसल, आज  यानि 2 मार्च को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पारी की शुरुआत करने के लिए आई थी। मेहमानों की ओर से हासिल की गई 75 रन की बढ़त का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने शुभमन गिल को 6वें ओवर में ही गंवा दिया। जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मोर्चा संभालना तो चाहा महज 12 रन का योगदान देकर चलते बने।

वहीं उनके आउट होंने से पहले मैदान में मौजूद दर्शकों ने हिटमैन की फिटनेस का जमकर मजाक बनाया। पारी के 11वें ओवर की तीसरी गेंद के बाद दर्शकों के हुजूम में से एक जोरदार आवाज आई, "अबे ओए वडापाव"। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर रोहित (Rohit Sharma) को इसी नाम से ट्रोल किया जाता है।

यहां देखें वीडियो - 

https://twitter.com/javedan00643948/status/1631225923256348674?s=20

हार की कगार पर टीम इंडिया

image

इसके अलावा बात की जाए मुकाबले की तो इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। दूसरे दिन महज 11 रनों के भीतर ऑस्ट्रेलिया को 75 रन की बढ़त के साथ समेटने के बाद भारत के बल्लेबाज उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में सिर्फ 163 रन बनाए, वो भी चेतेश्वर पुजारा के 59 महत्वपूर्ण रनों की बदौलत। अब आलम ये है ki मेहमानों को तीसरे दिन जीत के लिए सिर्फ 76 रन की दरकार है। जो की किसी भी लिहाज में उनके लिए मुश्किल नहीं होंने वाला है।

टूट सकता है WTC फाइनल खेलने का सपना

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया का फाइनल खेलना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को इंदौर टेस्ट में हार का सामना करना पड़ सकता है, मेहमानों को तीसरा टेस्ट जीतने के लिए महज 76 रन की दरकार है। ऑस्ट्रेलिया और भारत क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर काबिज है।

अगर मेजबान इस मुकाबले में अपने नाम करने में सक्षम हो जाते हैं तो नंबर-1 पोजीशन हासिल करने के साथ ही फाइनल का टिकट भी हासिल कर लेंगे। अन्यथा अहमदाबाद में खेले जाने वाला आखिरी टेस्ट निर्णायक साबित हो सकता है। अगर टीम इंडिया को आखिरी मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ता है तो सभी नजरें न्यूज़ीलैंड बनाम श्रीलंका सीरीज पर टिक जाएगी।

यह भी पढ़ें - “हमारे पास रन ही नहीं है”, दूसरे दिन का ‘खेल खत्म’ होने के बाद साथी खिलाड़ियों पर बरसे चेतेश्वर पुजारा, बताया टीम इंडिया जीतेगी या नहीं

team india Rohit Sharma ind vs aus