मेलबर्न की शर्मनाक हार के बाद होबार्ट टी20 के लिए भारत प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल, सूर्या, जितेश, रिंकू, अर्शदीप....
Published - 01 Nov 2025, 11:11 AM | Updated - 01 Nov 2025, 11:14 AM
Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी 20 मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 125 रन बनाये जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया और 14वे ओवर में मैच अपने नाम किया।
अब सीरीज का तीसरा मुक़ाबला (IND vs AUS) 2 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम में अहम बदलाव कर सकते हैं। आइये जानते हैं क्या क्या होंगे बदलाव।
IND vs AUS: तीसरे टी20 में अर्शदीप कर सकते हैं वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले दो टी20 (IND vs AUS) मुक़ाबले में भारत के टी 20 के मुख्य गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को तीसरे टी 20 में मौका मिल सकता हैं। टी20 फॉर्मेट में अर्शदीप ने पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए शानदार गेंदबाज़ी की हैं।
उन्होंने कई अहम मौकों पर जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाज़ी में मोर्चा संभाला हैं। लेकिन टीम मैनेजमेंट और कोच को बल्लेबाज़ी क्रम में गहराई के चलते अर्शदीप की जगह हर्षित राणा को टीम में जगह दी।
गौर करने वाली बात यह है कि अर्शदीप सिंह टीम इंडिया (Team India) के एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं। इसके बावजूद पहले दो टी20 मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना कप्तान सूर्यकुमार यादव का चौंकाने वाला फैसला माना गया।
रिंकू सिंह की वापसी की संभावना
भारतीय टीम के बाएं हाथ के दमदार बल्लेबाज रिंकू सिंह तीसरे टी20 (IND vs AUS) में प्लेइंग XI में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने आखिरी बार एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने एक चौका लगाकर टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
हालांकि, पहले दो टी20 (IND vs AUS) में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। लेकिन उम्मीद है कि होबार्ट टी20 मुकाबले में रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है। रिंकू इस समय शानदार फॉर्म में हैं, और इसी वजह से संभावना है कि भारत शिवम दुबे की जगह एक फुल-टाइम बल्लेबाज के रूप में उन्हें शामिल करे, ताकि टीम की बल्लेबाजी मजबूत हो सके और साथ ही एक अतिरिक्त स्पिन विकल्प भी मिल जाए।
जितेश शर्मा को भी मिल सकता हैं मौका
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को भी टीम में शामिल किया जा सकता हैं। उन्हें टीम में बतौर बैकअप विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया था। संजू सेमसन के पिछले कुछ मैचों में ख़राब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम में जगह मिल सकती हैं।
जितेश शर्मा छठे नंबर के भरोसेमंद बल्लेबाज़ हैं और उन्होंने आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए कई अहम पारियाँ खेली हैं और टीम को जीत दिलाई हैं। ऐसे में तीसरे टी20 (IND vs AUS) मुक़ाबले में उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता हैं।
IND vs AUS: तीसरे टी20 में भारतीय टीम की वापसी पर नज़र
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया, जबकि दूसरे टी20 में टीम इंडिया को चार विकेट से हार झेलनी पड़ी। अब सभी की निगाहें तीसरे टी20 मैच पर टिकी हैं, जहां भारतीय टीम वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम प्रबंधन के लिए यह मुकाबला बेहद अहम रहने वाला है, क्योंकि अब हर मैच सीरीज में संतुलन वापस लाने का मौका देगा। टीम मैनेजमेंट इस बार बेहतर टीम कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहेगा खासकर बल्लेबाजी क्रम और गेंदबाजी विकल्पों में सही संतुलन बनाने की कोशिश की जाएगी।
तीसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन :
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप कप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवती ,अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।