बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, दिल्ली टेस्ट से पहले अस्पताल पहुंचा तूफ़ानी गेंदबाज
Published - 16 Feb 2023, 08:22 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार टेस्ट मैचो की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए सारी व्यवस्थाए पूरी की जा चुकी है। वहीं दोनो टीम ने दिल्ली पहुंच कर अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है।
ऐसे में भारतीय टीम (Team India) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। इस खबर के बाद टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द कई गुना बढ़ गया है। मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज को तत्काल प्रभाव से अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अभी उनका इलाज मेडिकल टीम की देखरेख में किया जा रहा है।
Team India के स्टार गेंदबाज हुआ अस्पताल में भर्ती
शुक्रवार से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज के दूसरे मुकाबले का आगाज होने जा रहा है। यह मुकाबला दोनो टीम (Team India) के सीरीज में बने रहने के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। ऐसे में दोनो टीम इस मुकाबले को जीतने के लिए हर तिगड़म आजमाना चाहेंगी। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी को चोट के चलते तत्काव प्रभाव से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज प्रसिध्द कृष्णा है। उन्हें स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण काफी ज्यादा दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन, फिलहाल, उनकी सर्जरी की जा चुकीं है और इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर दी है। उन्होंने केप्शन में लिखा कि, "इतने सारे क्रिकेट मैच को मिस करने से दुखी हूं। जल्द वापस करूंगा।"
कृष्णा का करियर रिकॉर्ड
आईपीएल में कोलकाता नाईट राईडर्स की तरफ से खेलते हुए टीम इंडिया में जगह बनाने वाले तेज गेंदबाज कृष्णा अपनी चोट के चलते टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के लिए साल 2022 में जिम्बाब्वे के हरारे में खेला था। इस मैच के बाद वह अभी तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए है। लेकिन, खबरो की माने तो वह अब सीधे अप्रेल में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में केकेआर के लिए खेलते हुए नजर आने वाले है। उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के लिए 14 मुकाबलो की 14 पारियो में 5.32 की शानदार इकॉनोमी रेट से 25 विकेट चटकाए है।
Tagged:
team india ind vs aus Border gavaskar Trophy 2023