फिर टूटेगा भारत का विश्व चैंपियन बनने का सपना, बारिश में धुल रहा 140 करोड़ भारतीयों का सपना
Published - 30 Oct 2025, 10:23 AM | Updated - 30 Oct 2025, 10:24 AM
Table of Contents
Ind vs Aus: भारतीय क्रिकेट प्रशंसक 19 नवंबर 2023 के वनडे विश्व कप के फाइनल की हार को अभी तक भुल भी नहीं पाए हैं, कि अब दूसरी बार भारत का विश्व चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया है।
30 अक्टूबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है, लेकिन इस मैच में बारिश आने के पूरे आसार हैं, जिसके कारण भारत (Ind vs Aus) का विश्व चैंपियन बनने का ख्वाब चूर-चूर हो सकता है।
बता दें कि, आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 का यह दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला है, जिसमें कंगारुओं का सामना भारतीय महिला टीम से होगा।
बारिश बिगाड़ेगी भारत का खेल?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच एकदिवसीय विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन, यहां पर बारिश ने भारतीय प्रशंसकों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। गुरुवार को मैच के दौरान बारिश होने की पूरी संभावना है और बाकी दिन आसमान में काले बादल छाए रहेंगे।
मौसम विभाग ने आज (30 अक्टूबर) मुंबई में येलो अलर्ट जारी किया है। भारतीय समय के अनुसार, सुबह सात बजे से ही बारिश अपना रौंद्र रूप दिखाना शुरू कर देगी। दूसरे सेमीफाइनल (Ind vs Aus) के दिन 55 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है।
हालांकि, दोपहर को हल्की धूप निकलने की उम्मीद है, लेकिन 3 बजे मैच शुरू होने के बाद बारिश 20 फीसदी आने की उम्मीद है तो शाम सात बजे तक बारिश की संभावना केवल 4 प्रतिशत है। हालांकि, ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि मैच में बारिश बाधा नहीं बनेगी।
Ind vs Aus: आईसीसी ने रखा रिजर्व डे
हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के लिए रिजर्व डे रखें हैं। आईसीसी के नियमानुसार, 30 अक्टूबर को मैच पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा, लेकिन अगर आज मैच बारिश के कारण पूरी नहीं हो पाता है तो फिर इस स्थिति में 31 अक्टूबर को यह मैच दोबारा खेला जाएगा।
हालांकि, ये मैच ठीक वहीं से शुरू होगा, जहां से बारिश ने बाधा डाली थी। लेकिन, अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश आती है और परिणाम नहीं निकल पाता है तो फिर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि अंक तालिका के अनुसार वह भारत (Ind vs Aus) से बेहतर स्थिति में थी।
ये टीम पहुंची फाइनल में
इससे पहले साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप का पहला सेमीफाइनल खेला गया था। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लिश टीम को 125 रन के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
प्रोटियाज ने सेमीफाइनल में 7 विकेट गंवाकर 319 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड केवल 194 रन ही बना सकी। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान लॉरा वोल्वार्ट ने सर्वाधिक 169 रन की पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर्स ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। अब भारत-ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) मैच में जो टीम विजेता होगी, उनका सामना फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा। बता दें कि, साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंची है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव/क्रांति गौड़, एनआर-श्री चरणी, रेणुका सिंह।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर