भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मैचो की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 जनवरी से होने वाला है। इस सीरीज को जीतने की जंग में केवल 4 दिन बचे हुए है। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम पर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि, घरेलू पिच का फायदा भारत को मिलने वाला है। लेकिन, भारत के सामने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे धाकड़ बल्लेबाजो चुनौती सामने खड़ी होगी।
वहीं गेदबाजी में पैट कमिंस और मिचल स्टार्क भारतीय बल्लेबाजो पर प्रहार करने के लिए तैयार है। इसी कड़ी में भारतीय टीम भी उनसे लौहा लेने पूर्ण रूप से तैयार नजर आ रहे है। वहीं इंडिया नए कप्तान के साथ-साथ नए ओपनर्स के साथ मैदान पर उतरने वाली है। जिसके संकेत बीसीसीआई ने एक वीडियो के जरिए दिया है।
इन दो नए खिलाड़ी पर होगी ओपनिंग की कमान
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)) के बीच पहले मैच में कांटे की जंग छिड़ने वाली है। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिहाज से कप्तान रोहित शर्मा के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होने वाला है। वहीं रोहित की कप्तानी में भारत पहली बार किसी बड़ी सीरीज में खेलने वाली है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ 23 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। दोनो खिलाड़ी मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।
मिडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी निभाए मुख्य जिम्मेदारी
भारतीय टीम (IND vs AUS))के पूर्व कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे है. उन्होंने हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलिया दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिग का रिकॉर्ड तोड़ कर विश्व के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए है। जिन्होंने सबसे ज्यादा शतक जड़ा है। वहीं वह पहले टेस्ट मैच में बहुत अहम भूमिका निभाने वाले है। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा, और श्रेयस की जगह सूर्या इस मुकाबले में अपना पर्दापरण मैच खेल सकते है। वहीं इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएस भरत भी अपना डेब्यू मुकाबला खेल सकते है।
ये तीन स्पिनर्स को मिलेगा मौका
भारतीय टीम के 3 ऑलरउंडर खिलाड़ी 9 फरवरी के मैच में खेलते हुए नजर आने वाले है। इस मैच में भारत बैटिंग और बॉलिंग दोनो में मजबूत पड़ती हुई नजर आ रही है। इस मैच में अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और रविचद्र अश्विन खेलते हुए नजर आने वाले है। यह तीन गेंद के साथ-साथ बल्ले से अपनी करिश्माई पारी खेलने में माहिर माने जाते है। उन्होंने इस साल जीतने भी टेस्ट (IND vs AUS) मैच खेले है उनमें दोनो से महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इन 2 तेज गेंदबाजो को मिलेगा मौका
जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद टीम (IND vs AUS) के सबसे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी है। उनपर इस मैच में अधिक जिम्मेदारी होने वाली है। इसके अलावा मोहम्मद सिराज भी अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी आक्रामण से विपक्षी गेंदबाजो के परखच्चे उड़ा सकते है। टीमें केवल 2ही तेज गेंदबाजो को शामिल किया जा सकता है।