ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम इंडिया, बुमराह बने कप्तान, हार्दिक-गिल की हुई छुट्टी
Published - 26 Aug 2023, 11:22 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के घरेलू सीजन 2023-24 का ऐलान कर दिया है। एशिया कप 2023 के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। लेकिन टी20 वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो जाने के बाद खेली जाएगी।
23 नवंबर से 3 दिसंबर तक दोनों टीम का आमना-सामना होगा। इस सीरीज में कुल पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। टीम इंडिया (Team India) के लिए ये सीरीज काफी अहम होगी, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए ये उनका अगला पड़ाव होगा। इसलिए बीसीसीआई टीम में कई बड़े बदलाव कर सकता है।
इसी कड़ी में हार्दिक पंड्या से कप्तानी भी छीनी भी जा सकती है। आयरलैंड के खिलाफ कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह को यह जिम्मेदारी मिल सकती है। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिला था। आइए जानते हैं कि इस सीरीज (IND vs AUS) में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन खिलाड़ियों मिल सकती है Team India में जगह
सलामी बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के पास सलामी बल्लेबाज के रूप में ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और राहुल त्रिपाठी होंगे। मुख्य भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर नए खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा अवसर देने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए वह इस सीरीज में इन खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं। जिसके चलते शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों का टीम से पत्ता कट सकता है।
32 वर्षीय बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को हार्दिक पंड्या ने जनवरी 2023 में डेब्यू करने का मौका दिया था, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके। पांच मैच में वह 97 रन बनाने में ही कामयाब हुए। लेकिन सिलेक्टर्स उन्हें एक बार फिर आजमा सकते हैं।
आईपीएल के मंच पर धमाल मचाने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में पदार्पण किया था। इस दौरान उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था। पांच मुकाबलों में उन्होंने 33 की औसत से 132 रन ठोके। उनका बेस्ट स्कोर 84* रन रहा।
साल 2021 में डेब्यू करने वाले रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) को अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने अभी तक 11 टी20 मैच ही खेले हैं। इन मुकाबलों की दस पारियों में 212 रन जड़े। इसमें दो अर्धशतक भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
मिडिल ऑर्डर
तिलक वर्मा, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा और रिंकू सिंह को मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज के तौर पर टीम (Team India) के साथ जोड़ा जा सकता है। सीनियर्स खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में इन खिलाड़ियों के पास सुनहरा मौका होगा।
बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने वेस्टइंडीज के साथ खेली गई पांच मैच की टी20 के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। कैरेबियाई गेंदबाजों के सामने दमदार प्रदर्शन के उन्होंने सभी को काफी प्रभावित किया। इस प्रदर्शन के बूते ही उन्होंने एशिया कप 2023 में जगह भी बनाई। लिहाजा, वह ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के साथ खेले जाने वाली टी20 सीरीज का भी हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने सात टी20 मैच में एक अर्धशतक की मदद से 174 रन जड़े हैं।
आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से आग उगलने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) को आयरलैंड दौरे पर शामिल किया गया था, लेकिन वहां उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। इसलिए उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह अपनी कैशलता साबित कर सके। दो मैच की एक पारी में उन्होंने 38 रन बनाए।
आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) भी इस सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। लेकिन उनका घरेलू करियर कमाल का रहा है। 55 घरेलू टी20 में उनके नाम 1514 रन है। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं।
29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) अब तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर सके हैं। आयरलैंड के साथ खेली गई तीन मैच की टी20 सीरीज का जितेश शर्मा हिस्सा थे, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता इस खिलाड़ी का चयन कंगारू टीम के साथ होने वाली श्रृंखला में कर सकते हैं।
ऑलराउंडर
भारतीय चयनकर्ता ऑलराउंडर की भूमिका के लिए दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद का चयन कर सकते हैं। अजित अगरकर समेत चयन समिति ने इन तीनों खिलाड़ियों को एशियन गेम्स में भी मौका दिया है।
दाएं हाथ के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) भारतीय टीम (Team India) के उन खिलाड़ियों में से जो बीसीसीआई द्वारा दिए गए मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने भले ही शतक जड़ा है, लेकिन इसके अलावा उनके बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं देखने को मिला। इसके बावजूद सिलेक्टर्स एक बार फिर दीपक हुड्डा को आजमाने की चाहेंगे। 28 वर्षीय खिलाड़ी ने 21 मैच में 368 रन जड़े हैं।
बतौर गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का करियर शानदार रहा है, लेकिन बल्लेबाजी में वह बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। यही कारण है कि अब उन्हें टीम में जगह नहीं दी जाती है। पर टीम में रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों के न होने से वाशिंगटन सुंदर के पास अपनी काबिलियत साबित करने का अच्छा मौका होगा। 37 मैच में उन्होंने 107 रन बनाए, जबकि 29 विकेट ली है।
साल 2022 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को अब तक टी20 में खेलने का मौका नहीं मिल सका है। वनडे के जरिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। मगर इस दौरान वह अपनी छाप नहीं छोड़ सके थे। लिहाजा, उन्हें ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ टीम में शामिल कर बीसीसीआई उनका करियर बचाने की कोशिश करे। टीम इंडिया सिलेक्टर्स ने शाहबाज अहमद को एशियन गेम्स के लिए भी चुना है।
गेंदबाज
आखिरी में बात करें भारतीय टीम (Team India) के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi), आवेश खान (Avesh Khan), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), मुकेश कुमार (Mukesh Kumar), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), शिवम मावी (Shivam Mavi) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नजर आ सकते हैं। कंगारू टीम के खिलाफ सात गेंदबाजों को मौका मिल सकता है, जिसमें से पांच पेसर और दो स्पिनर्स होंगे।
तेज गेंदबाजी के लिए टीम के पास जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और शिवम मावी का विकल्प होगा। जबकि कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई टीम के स्पिनर होंगे। आयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा था। उन्होंने बोलर्स का सही से इस्तेमाल कर टीम को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। यही वजह है कि उन्हें इस श्रृंखला में कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। ऐसे में कंगारू टीम के खिलाफ भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, शिवम मावी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर