जीत के बावजूद इस खिलाड़ी पर फूटेगा केएल राहुल का गुस्सा, दूसरे ODI से होगा बाहर, ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs AUS: जीत के बावजूद इस खिलाड़ी पर फूटेगा केएल राहुल का गुस्सा, दूसरे ODI से होगा बाहर, ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है. 22 सितंबर को मोहाली में पहला मैच खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरा वनडे इंदौर में खेला जाना है. टीम इंडिया और कप्तान केएल राहुल की कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर सीरीज को अपने कब्जे में कर लिया जाए. आईए देखते हैं दूसरे वनडे में कप्तान केएल राहुल टीम इंडिया की प्लेइंग XI में किन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.

इन बल्लेबाजों को मौका

Shubman Gill-Ruturaj Gaikwad Shubman Gill-Ruturaj Gaikwad

पहले वनडे में ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने भारत को पहले विकेट के लिए 142 रन की शुरुआत दी थी. गायकवाड़ ने 71 और गिल ने 74 रन बनाए. ये दोनों दूसरे मैच की प्लेइंग XIमें होंगे और पारी की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और केएल राहुल पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा. बता दें कि पिछले मैच में गिल और गायकवाड़ के अलावा राहुल और सूर्या ने भी अर्धशतक जड़े थे.

इस खिलाड़ी की हो सकती है छुट्टी

Shardul Thakur Shardul Thakur

ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर मोहाली में काफी महंगे रहे थे. 10 ओवर में 78 रन खर्च करने के बावजूद उन्हें विकेट नहीं मिल सका. मैच के दौरान उन्हें इंजरी भी हुई थी. संभवत: दूसरे वनडे से उन्हें बाहर रखा जा सकता है. ऑलराउंडर के रुप में एकमात्र रवींद्र जडेजा प्लेइंग XI का हिस्सा हो सकते हैं.

इस खिलाड़ी की वापसी

Mohammed Siraj (2) Mohammed Siraj

शार्दुल ठाकुर को ड्रॉप कर गेंदबाजी को मजबूत करने के लिहाज से मोहम्मद सिराज को प्लेइंग XI में रखा जा सकता है. एशिया कप 2023 के फाइनल में 6 विकेट लेकर भारत को चैंपियन बनाने वाले सिराज को मोहाली वनडे आराम दिया गया था. सिराज के साथ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी होंगे. वहीं स्पिनर के रुप में आर अश्विन प्लेइंग XI का हिस्सा बने रह सकते हैं.

संभावित भारतीय प्लेइंग XI

ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें-  जिसके नाम से छूट जाते हैं ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के पसीने, उसे ही रोहित शर्मा ने किया वर्ल्ड कप 2023 से बाहर

team india ind vs aus Shardul Thakur Mohammed Siraj