शुभमन गिल के साथ ईशान किशन नहीं ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग! केएल राहुल की कप्तानी में चमकी किस्मत

Published - 21 Sep 2023, 10:41 AM

IND vs AUS: शुभमन गिल के साथ ईशान किशन नहीं ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग! केएल राहुल की कप्तानी में चमकी क...

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 22 सितंबर से शुरू होगी। इस सीरीज का पहला मैच मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आगामी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। बीसीसीआई ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की।

पहले दो मैचों में भारत के सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। हिटमैन को आराम देने से केएल राहुल टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। हालांकि, उनके नहीं होने से टीम एक ओपनर बल्लेबाज की कमी दिखाई देने वाली है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो सलामी बल्लेबाज कौन हो सकते है आइए जानते हैं...

IND vs AUS मैच में गिल के साथ कौन करेगा ओपनिंग?

Shubman Gill

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर होगी। लेकिन इस दौरान कौन सा खिलाड़ी उनका साथ देगा इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। गिल के साथ इशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने की कतार में हैं। लेकिन दोनों में से कौन सा खिलाड़ी गिल के साथ ओपनिंग करेगा? इसको लेकर अभी भी संशय बरकरार है। ऐसा इसलिए क्योंकि एशिया कप 2023 में भारतीय मैनेजमेंट ने इशान किशन को मध्यक्रम में खिलाया था।

मध्यक्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी की

इस दौरान ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में 82 रनों की शानदार पारी खेली थी। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज की ये पारी उस समय आई जब भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप हो गया था। इस मैच में ईशान ने मध्यक्रम में भारत की बल्लेबाजी संभाली। इस पारी के बाद कहा जा रहा था कि इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को आगामी विश्व कप तक इसी पद पर खिलाया जाना चाहिए।

ताकि भारत की बल्लेबाजी संतुलित दिखे। ऐसा इसलिए क्योंकि ईशान बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो मध्यक्रम में संतुलन लाएंगे। लेकिन अब अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में विकेटकीपर को ओपनर के तौर पर खिलाया जाता है तो ऐसे युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन में गिरावट आ सकती है।

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप से पहले भारतीय बल्लेबाज ने छोड़ा देश, महज 21 साल की उम्र में विदेशी टीम के लिए किया डेब्यू

ईशान किशन होंगे पहली पसंद

इसके अलावा अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS)रुतुराज गायकवाड़ को शुबमन गिल के साथ मौका दिया जाता है तो यह रणनीति के बिल्कुल उलट होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि गायकवाड़ वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया हिसा नहीं हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत का शुरुआती मैच में कौन ओपनिंग करेगा। आपको बता दें कि इस बात की पूरी संभावना है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभ मान गिल के साथ इशान किशन को मैदान में उतारेगी।

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

शुबमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर/तिलक वर्मा, रवींद्र जड़ेजा (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, आर अश्विन।

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 से पहले मोहम्मद सिराज पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, किसी दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा

Tagged:

team india ind vs aus india vs australia
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर