IND vs AUS: उथप्पा और पठान भाईयों ने बरसाए अंगारे, 254 के स्कोर के सामने ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, सेमीफाइनल में पीटकर कर भारत ने जीता मैच
Published - 13 Jul 2024, 05:06 AM

Table of Contents
IND vs AUS: लीजेंड्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2024 का समापन होने वाला है। शनिवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें भारत चैंपियंस का सामना पाकिस्तान चैंपियंस से होगा। लेकिन इससे पहले युवराज सिंह की अगुवाई वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से भिड़ी।
नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 255 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस (IND vs AUS) 168 रन बना पाई और 86 रन से मुकाबला हार गई । इसी के साथ टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली, जहां उसका सामना पाकिस्तान चैंपियंस से होगा।
IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया धमाल
- नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में लीजेंड्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस (IND vs AUS) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए भारत चैंपियंस को बुलाया।
- इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर स्कोरबोर्ड पर 250 से ज्यादा रन लगा दिए। रॉबिन उथप्पा ने अर्धशतक जड़ते हुए 65 रन बनाए।
- हालांकि, इस बीच टीम (IND vs AUS) ने सुरेश रैना और आंबाती रायुडू का विकेट सस्ते में खो दिया। दोनों बल्लेबाज क्रमशः 14 रन और 5 रन बनाकर पवेलीयन लौटे।
भारत ने किया फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई
- इसके बाद युवराज सिंह, यूसुफ पठान और इरफान पठान ने छक्के-चौकों की बौछार कर धुआंधार पारी खेली और कंगारू गेंदबाजों की जमकर कुटाई की।
- युवराज सिंह ने 59 रन, यूसुफ पठान ने 51 रन और इरफान पठान ने 50 रन बनाए। इन तीनों ही बल्लेबाजों ने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन कुटें। गुरकीरत सिंह गोल्डन डक आउट हुए, जबकि पवन नेगी 2 रन बनाकर नाबाद रहें।
- ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक विकेट पीटर सिडल ने झटकी। उनके हाथ चार सफलताएं लगी। नेथन नाथन कूल्टर-नाइल और ज़ेवियर डोहटी ने एक-एक विकेट निकाली।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने झेली करारी हार
- 255 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप हुई। तीन रन के स्कोर पर ही टीम ने पहला विकेट खो दिया। शॉन मार्श 2 रन बनाकर आउट हुए।
- इसके बाद से ही ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। नियमित अंतराल पर विकेट खोने के कारण आधी कंगारू टीम 80 के स्कोर पर पवेलियन पहुंच गई।
- हालांकि, इस बीच टिम पेन ने 40 रन की जुझारू पारी खेली और पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन उनकी यह पारी भी ऑस्ट्रेलिया को जीत नहीं दिला सकी और टीम को 86 रन से हार का मुंह देखना पड़ा।
- भारत चैंपियंस टीम (IND vs AUS) के लिए पवन नेगी और धवल कुलकर्णी ने 2-2 विकेट निकाली। राहुल शुक्ला, इरफान पठान और हरभजन सिंह ने एक-एक विकेट ली।
Tagged:
Yusuf Pathan indian cricket team robin uthappa IND vs AUS 2024 ind vs aus