केएल राहुल की इस चाल ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 400 बोल्ट का झटका, भारत ने 99 रनों से जीता दूसरा ODI, सीरीज पर किया कब्जा

Published - 24 Sep 2023, 04:38 PM

IND VS AUS: केएल राहुल की इस चाल ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 400 बोल्ट का झटका, भारत ने 99 रनों से जीता द...

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंदौर में 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा इंदौर में मुकाबला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आंमत्रित किया. जिसके जवाब में केएल राहुल एंड कंपनी ने निर्धारित 50 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाएं.

हालांकि बारिश की वजह से मैच एक से डेढ़ घंटे बाधित रहा. जिसकी वजह से DLS के अनुसार ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवरों में 317 रनों का टारगेट मिला. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 217 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ने 99 रनों से जीत अपने नाम की।

IND vs AUS: भारत ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को दी शिकस्त

Marnus Labuschagne

भारतीय टीम ने इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 400 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन बारिश के कारण मैच समय से पहले शुरु नहीं हो सका. यही कराण हैं कि DLS के अनुसार ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवरों में 317 रनों का टारगेट मिला. लेकिन ऑस्ट्रेलिया 217 रन ही बना सकी.

जिसके जवाब में मेहमान टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. प्रसिद्ध कृष्णा ने पारी के दूसरे ओवर में दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर घकेल दिया. मैथ्यू शॉर्ट पारी शुरुआत करने आए. लेकिन अपनी अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए और 8 रनों पर सस्ते में आउट हो गए.

वहीं इस मैच में कप्तानी करने उतरे स्टीव स्मिथ कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. स्मिथ इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए. हालांकि डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन ने अपनी टीम को संभाले की पूरी कोशिश की. मगर वॉर्नर(53)और लाबुशेन(27) रनों पर आउट हो गए.

केएल राहुल की चाल में फंसे कंगारू

KL Rahul

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने काफी प्रभावित किया है. उन्होंने गेंदबाजों की कंडीशन के हिसाब से इस्तेमाल किया है. जिसकी वजह से कंगारूं बल्लेबाज उनके चाल में फंस गए. दूसरी पारी में जैसे पिच से स्पिनर को मदद मिलना शुरु हुआ तो वैसे ही कप्तान ने दोनों छोर से स्पिन अटैक लगा दिया. आस्ट्रेलिया बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ फंसते हैं. अश्विन और जडेजा के खिलाफ कुछ ऐसा ही देखने को मिला. दोनों खिलाड़ियों ने घातक गेंदबाजी करते हुए आधी टीम को पवेलियन लौटा दिया.

IND vs AUS: गिल और अय्यर ने जड़ा शतक

Shubman Gill

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मुकाबले (IND vs AUS) में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल कंगारु गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. गिल शानदार बल्लेबाजी करते हुए 104 रनों की पारी खेली. गिल ने साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 सेंचुरी पूरी की. इसी के साथ वह वनडे में सबसे तेज 1900 रन बनाने बाले बल्लेबाज भी बन गए.

वहीं दूसरे छोर श्रेयस अय्यर ने भी अहम योगदान दिया. अय्यर ने 90 गेंदों का सामना करते हुए 105 रनों की पारी खेली. यह उनके वनडे करियर का तीसरा शतक है. इनके अलावा सूर्या ने 72, कप्तान केएल राहुल ने 52 और ईशान किशन ने 31 रनों का योगदान दिया.

सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ी सबसे तेज फीफ्टी

Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव एकदिवसीय क्रिकेट में पूरी तरह फॉर्म में लौटते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि उन्हें वापसी करने में 29 पारी लगी. उन्होंने पहले मुकाबले में मोहाली में 50 रन की पारी खेली थी. जबकि इंदौर में खेले गए दूसरे मैच (IND vs AUS) में सूर्या ने 37 गेंदों में 72 रनों की विस्फोटक पारी खेली.

उनकी इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के देखने को मिले. इस पारी के बाद यादव ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सूर्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

कैमरून ग्रीन के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

Cameron Green

इस मैच (IND vs AUS) में भारतीय बल्लेबाजों ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की इतनी कुटाई की. उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गए. इस मैच में सबसे ज्यादा मार कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को पड़ी. उन्होंने 10 ओवरो में 103 रन लुटा दिए. इसी के साथ वह उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया.

वह 10 ओवरों में 100 से ज्यादा रन देने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए. उनसे पहले Mick Lewis ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 113 रन दिए थे. जबकि एडम जैम्पा ने इसी साल अफ्रीका 10ओवरों में 113 लुटाए थे.

यह भी पढ़े: श्रेयस अय्यर के शतक से ईशान किशन के चेहरे पर पसरा मातम, तो राहुल द्रविड़ ने बढ़ाया हौसला, ड्रेसिंग रूम का VIDEO वायरल

Tagged:

IND vs AUS 2023 Cameron Green
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर