भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैचो टी-20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाना है. दोनों टीमें इस सीरीज को टी20 विश्व कप की तैयारी के तौर पर लेना चाहेंगी. जिसके लिए भारतीय टीम मोहाली पहुंच चुकी है. इसी बीच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) ने विराट कोहली समेत भारतीय खिलाड़ियों की फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
IND vs AUS: मोहाली पहुंची टीम इंडिया
आगामी टी20 विश्व कप 2022 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) 3 मैचों की टी-20 सीरीज में दो-दो हाथ करने जा रहे हैं. जिसके लिए भारतीय टीम मोहाली पहुंच चुकी है. इस सीरीज के जरिए दोनों टीमें एक दूसरे की कमी जानने का पूरा मौका होगा.
हालांकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से ही मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. ऐसे में देखना यह होगा 20 सितंबर को मोहाली में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कोहली की फोटो
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) ने विराट कोहली सहित भारतीय खिलाड़ियों की फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पीसीए ने भारत के रनमशीन कोहली का एक वीडियो भी शेयर किया है. जिनका चंडीगढ पहुंचने पर स्वागत किया गया और किंग कोहली टी-शर्ट में काफी फ्रेश नजर आ रहे हैं. कोहली एशिया कप के जरिए फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. उन्होंने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में 5 मैचों में दो अर्धशतक और एक शतक की बदौलत 276 रन ठोके.
Look who’s here 😍
— Punjab Cricket Association (@pcacricket) September 17, 2022
Welcome @imVkohli to the city beautiful @gulzarchahal @BCCI @CricketAus #gulzarchahal #1stT20I #pca #pcanews #punjabcricket #punjab #cricket #teamindia #indiancricketteam #punjabcricketnews #cricketnews #gulzarinderchahal #fans #cricketfans #viratkohli pic.twitter.com/y5x5J2XiMg
कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह वाइफ संजना गणेशन को भी उनके साथ देखा गया. वहीं दीपक चाहर और अक्षर पटेल भी कैमरे में कैद हो गए. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मोहाली में, दूसरा टी20 नागपुर और तीसरा टी20 हैदराबाद में खेला जाएगा.
दोनों टीमों का 15 सदस्यीय दल यहां देखें.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया की टीम: सीन एबट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, केन रिचर्डसन,डेनियन सेम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा.