चौथे टी20 के लिए भारत के 15 खिलाड़ियों के नाम का किया गया ऐलान, एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल

Published - 03 Nov 2025, 10:55 AM | Updated - 03 Nov 2025, 11:11 AM

IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैच की श्रृंखला एक-एक की बराबरी पर आ चुकी है। अब सीरीज का चौथा मुकाबला 6 नवंबर को द बिल पिप्पेन ओवल, गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा।

यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला, क्योंकि जो भी प्रतिद्वंद्वी यहां जीत हासिल करने में सफल होगा, वह सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लेगा। चौथे मैच की अहमियत को ध्यान में रखते चौथे टी20 के लिए भारत (IND vs AUS) के 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया गया है, जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल हैं।

IND vs AUS: इस खिलाड़ी को किया बाहर

चौथे टी20 मैच से पहले टीम प्रबंधन ने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि, कुलदीप को कैनबरा और मेलबर्न में खेले मुकाबलों की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन जहां कैनबरा में वह गेंदबाजी नहीं कर सके थे तो मेलबर्न में उन्होंने 45 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे।

इसके बाद तीसरा टी20, जो कि होबार्ट में खेला गया था उसकी प्लेइंग इलेवन (IND vs AUS) में कुलदीप यादव का नाम नहीं था और अब उन्हें अंतिम बचे दो मैचों से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

रेड्डी की हुई वापसी

22 साल के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को चौथे टी20 मैच के स्क्वाड में बनाए रखा है और पूरी संभावनाएं हैं कि उन्हें शिवम दुबे के स्थान पर प्लेइंग इलेवन (IND vs AUS) में शामिल किया जा सकता है। दरअसल, रेड्डी शुरुआती तीन टी20 मैचों से बाहर रहे थे, क्योंकि वह दूसरे वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे।

इसके बाद उन्होंने गर्दन में दर्ज की शिकायत भी की थी, जिसके बाद उन्हें शुरुआती तीन मैचों से बाहर रखा गया था, लेकिन अब खबरें हैं कि वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। यही वजह है रेड्डी की न सिर्फ स्क्वाड में वापसी हुई है, बल्कि प्लेइंग इलेवन में भी वह खेलते नजर आ सकते हैं।

इस खिलाड़ी के फैन हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव, तीसरे टी20 में टीम इंडिया की जीत का दे डाला पूरा श्रेय

सेम स्क्वाड हुआ घोषित

चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव और युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में स्क्वाड में केवल दो बदलाव किए गए हैं। जहां कुलदीप की विदाई हुई है तो रेड्डी को स्क्वाड में शामिल किया है। इन दोनों के अलावा बीसीसीआई द्वारा अन्य किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

बता दें कि, अंतिम दो मैचों के लिए टीम इंडिया (IND vs AUS) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास रहने वाली है तो शुभमन गिल उप कप्तान बने रहेंगे। वहीं, वाशिंगटन सुंदर और रिंकू सिंह को भी दल में शामिल किया गया है। बता दें कि, अंतिम दो मैच 6 नवंबर और 8 नवंबर को खेले जाने हैं।

चौथे टी20 और पांचवें टी20 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।

चौथे टी20 से पहले अजीत अगरकर ने बदल डाली टीम, इस खिलाड़ी को किया रातोंरात बाहर

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

चौथे टी20 के लिए भारत के 16 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया गया है।

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को स्क्वाड से रिलीज़ कर दिया गया है।

अंतिम दो मैचों के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे और शुभमन गिल उप कप्तान बने रहेंगे।