अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से हार जाता है टेस्ट सीरीज, तब भी तीसरी बार फाइनल खेलेगी टीम इंडिया

author-image
Nishant Kumar
New Update
India vs Australia, Team India , wtc final 2024-25 , IND vs AUS

IND vs AUS: टीम इंडिया को दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारत के लिए काफी अहम है। साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले यह भारत की आखिरी सीरीज भी है।

लेकिन अगर भारत इस सीरीज में हार गया है। तो क्या भारतीय टीम फाइनल में पहुंच सकती है? तो इसका जवाब हाँ है। लेकिन इसके लिए टीम इंडिया को एक काम करना जरूरी है।

IND vs AUS मैच हारने के बाद भी टीम इंडिया फाइनल में पहुंच सकती है

  • आपको बता दें कि टीम इंडिया इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में टॉप पर है। यानी भारत इस समय 68.51 की मजबूत स्थिति में है।
  • अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) टेस्ट सीरीज की बात करें तो भारत ने पिछली तीन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती हैं।
  • ऐसे में ऑस्ट्रेलिया इस बार भारत से यह ट्रॉफी जीतने के लिए अपना पूरा दमखम दिखाएगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर भारतीय टीम यहां ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हार भी जाती है तो क्या वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है। तो इसका जवाब है हां।
  • लेकिन इसके लिए भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कम से कम एक जीत दर्ज करनी होगी।

हर हाल में जीतने होंगे ये पांच टेस्ट

  • वहीं, ऑस्ट्रेलिया से पहले भारत (IND vs AUS) को अपने घर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का सामना करना है, जहां भारत को दोनों टीमों को मिलाकर 5 मैच खेलने हैं।
  • अगर भारतीय टीम को तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए कोई गणित नहीं लगाना है तो उसे बस अपने घर में खेले जाने वाले ये पांचों मैच हर हाल में जीतने होंगे।
  • उस स्थिति में भारत पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगा। यानी भारत के अंक 73 के पास जाएंगे, जो कि एक सैफ नंबर है।
  • फिर अगर भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक भी मैच जीत जाता है। तो उसे तीसरी बार फाइनल में पहुंच जाएगा ।

टीम इंडिया का लक्ष्य वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा करना

  • गौरतलब है कि टीम इंडिया दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है। एक बार विराट कोहली की कप्तानी में और दूसरी बार रोहित शर्मा की कप्तानी में।
  • लेकिन दोनों बार भारत को हार का सामना करना पड़ा, पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ और फिर दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ।
  • लेकिन इस बार अगर भारतीय टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंचती है तो उसका लक्ष्य ट्रॉफी जीतना होगा।

यह भी पढ़ें: BCCI के पैसों पर फुल ऐश कर रहा है ये खिलाड़ी, चंद मैच में फ्लॉप प्रदर्शन कर ले रहा है करोड़ों की सैलरी

team india ind vs aus Border Gavaskar Trophy 2024-2025 wtc final 2024-25