IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में लंबे समय बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सबसे बड़े स्टार बन कर उभरे हैं. जडेजा ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 177 के स्कोरल पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई. ऑस्ट्रेलियन मीडिया को जडेजा का ये प्रदर्शन नागवार गुजरा है और वे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को अनावश्यक विवाद में घसीटने की कोशिश कर रहे हैं. अब इस पूरे मामले में आईसीसी की भी एंट्री हो गई है. आईए बताते हैं पूरा मामला क्या है.
Ravindra Jadeja पर लगाया गेंद से छेड़छाड़ का आरोप
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम 120 के स्कोर पर अपने 5 विकेट खो चुकी थी. इसमें से 3 विकेट जडेजा (Ravindra Jadeja) ने लिए थे जो लाबुसेन, स्टीव स्मिथ और मैट रेनशॉ के थे. इसी समय जडेजा ने अपनी उंगली को दर्द से निजात दिलाने के लिए क्रीम लगाया. जडेजा की दहशत में डरी ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने इसे गेंद से छेड़छाड़ का मुद्दा बनाने की कोशिश की और सोशल मीडिया पर एक कैंपेन उनके खिलाफ शुरु किया.
ICC ने Ravindra Jadeja को दी क्लीन चीट
ऑस्ट्रेलियन मीडिया में जडेजा द्वारा गेंद से छेड़छाड़ को प्रचारित जरुर किया जा रहा था लेकिन सच्चाई उन्हें पता थी इसलिए ऑस्ट्रेलियन टीम की तरफ से कोई शिकायत ICC में नहीं की गई थी. ICC ने खुद ही इस मामले पर संज्ञान लिया था जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जेडजा (Ravindra Jadeja) ने ICC के रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को बताया था कि दर्द को कम करने के लिए क्रीम लगाई गई थी. जवाब से संतुष्ट ICC ने मामले को यहीं खत्म कर दिया.
क्या कहता है नियम?
ICC के नियमों पर गौर करें तो क्रिकेट की ये सर्वोच्च संस्था किसी भी मामले पर बिना किसी शिकायत के खुद ही संज्ञान ले सकती है. वहीं नियम यह भी कहता है कि अगर किसी खिलाड़ी को हाथ या उंगली पर कुछ भी लगाना हो तो अंपायर से इजाजत लेनी होती है ताकि गेंद के खराब होने का कोई भी खतरा न रहे.
बल्लेबाजी में भी चमक बिखेर रहे जडेजा
बेहतरीन गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलिया को 177 पर समेटने के बाद जडेजा (Ravindra Jadeja) बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि बल्लेबाजी के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज और फिल्डर फिजुल की अपील कर जडेजा का ध्यान भंग करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जडेजा क्रीज पर टीके हैं और फिलहाल 51 पर नाबाद हैं. भारत 7 विकेट के नुकसान पर 265 रन बना चुका है. भारत को जडेजा से एक अच्छी पारी की उम्मीद है ताकि बड़ी लीड लेकर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाया जा सके.