19 फरवरी को भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को दूसरे टेस्ट मैच में भी शिकस्त दी है। 17 फरवरी से शुरू हुए इस मुकाबले की पहली पारी में तो कंगारू टीम अच्छी फॉर्म में नजर आई, लेकिन दूसरी पारी आते ही टीम लय भटक गई। भारतीय गेंदबाजों के सामने कंगारू बल्लेबाजों ने जल्द ही घुटने टेक दिए। जिसके बाद टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम की इस हार से ऑस्ट्रेलियन फैंस और दिग्गजों को काफी ठेस पहुंची है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व पूर्व कप्तान ने टीम को फटकार लगाते हुए बड़ी भविष्यवाणी की है।
IND vs AUS: कंगारू टीम के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान ने की भविष्यवाणी
कंगारू टीम के शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियन फैंस और पूर्व क्रिकेट दिग्गजों को तगड़ा झटका लगा है। टीम के अब तक के प्रदर्शन ने सबको काफी निराश किया है। टीम की दो फजीहत के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल कंगारू टीम पर जमकर भड़के। पूर्व कप्तान इयान चैपल ने अब खुद भविष्यवाणी की है कि चार मैचों की इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत कंगारुओं को 4-0 से हरा देगा। चैपल ने कहा,
"0-2 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टेस्ट सीरीज में मानसिक रूप से वापस आना बहुत मुश्किल होने वाला है और ऐसा आपको एक बार नहीं बल्कि दो बार करना है। ऐसे में आपको कहना होगा कि भारत के पास 4-0 से टेस्ट सीरीज जीतने का एक बड़ा मौका है। एक बल्लेबाज के तौर पर आपको अपना खेल खेलना होता है और अपने खेल को समझना होता है।"
स्टीव स्मिथ को लेकर दिया ये बयान
आगे उन्होंने स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन को लेकर भी बयान दिया है। इस सीरीज में उनका बल्ला बिल्कुल खामोश नजर आया। उनकी बल्लेबाजों को लेकर पूर्व कप्तान ने कहा,
"कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो वास्तव में इन टर्निंग ट्रैक पर भारतीय स्पिनरों के खिलाफ अपने डिफेंस पर भरोसा नहीं करते हैं। यदि आप टर्निंग ट्रैक पर इन परिस्थितियों में अपने डिफेंस पर भरोसा नहीं करते हैं, तो आप कुछ ऐसा करने से घबरा सकते हैं, जो स्वाभाविक नहीं है। जब आप स्टीव स्मिथ को एक बड़े शॉट स्वीप का प्रयास करते हुए देखते हैं और उस समय वह चूक जाते हैं, तो आपको लगेगा कि ये स्टीव का खेल नहीं है।"
IND vs AUS: ऐसा रहा है Steve Smith का प्रदर्शन
गौरतलब यह है कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का प्रदर्शन की बात करें तो वह अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। वह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ दो मुकाबलों में 37,25,0 और 9 रन बनाए हैं। वहीं, दिल्ली में हुए मैच की दोनों पारियों में उनका विकेट अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने नाम किया है। उनके बल्ले का खामोश रहना कंगारू टीम की हार के कारणों में से एक रहा है। इसी के साथ बता दें कि भारत ने पहला मुकाबला एक पारी और 132 रनों से जीता, जबकि दूसरे मैच में मेहमान टीम की 6 विकेट से हार हुई।