ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इयान चैपल (Ian Chappell) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के (IND vs AUS) बीच खेले जाने वाली बार्डर-गावस्कर टॉफी से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस 4 मैचों की सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन इससे पहले ही खेल पंडितों ने अपनी राय रखना शुरू कर दिया है कि कौन-सी टीम किस टीम पर भारी पड़ सकती है? वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने टेस्ट सीरीज से पहले ही टीम इंडिया को खुलेआम चेतावनी दे डाली है.
IND vs AUS: भारत पर दबाव बनाने के लिए काफी हैं ये दो ऑस्ट्रेलियाई
भारत और ऑस्ट्रेलिया के (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी को नागपुर के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. टेस्ट में नबंर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया भारत में टीम इंडिया को चुनौती देती हुई नजर आ सकती है. जिसमें दो कंगारू प्लेयर्स अहम भूमिका निभा सकते हैं. अगर टीम इंडिया दोनों खिलाड़ियों को शांत रखने में सफल नहीं होती तो उन्हें दवाब का सामना करना पड़ सकता है. ग्रेग चैपल ने इशारो ही इशारो में टीम इंडिया को महज दो खिलाड़ियों से ही संभल कर रहने की चेतावनी दे डाली है. इस बारे में उन्होंने क्रिकइंफो पर बातचीत करते हुए कहा,
''ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और स्पिनर नाथन लियोन को भारत शांत रखता है तो फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम पर दबाव होगा.''
चैपल ने ऑस्ट्रेलिया के स्पिन विभाग की बात करते हैं आगे कहा कि,
''नाथन लियोन एकमात्र अनुभवी स्पिनर हैं, जिन्होंने भारत में प्रदर्शन किया है.भारत में उनका औसत 30 से अधिक है. उनको एश्टन एगर और मिचेल स्वेप्सन से सपोर्ट मिल सकता है, लेकिन दोनों के पास ज्यादा अनुभव नहीं है.''
भारत के खिलाफ कुछ ऐसा है स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन
चलिए जानते हैं कि चैपल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steven Smith) को क्यों भारत के लिए खतरे की घंटी बताया है. अगर उनके आंकड़ों पर नजर डाला जाए तो उन्होंने स्मिथ ने साल 2013 से 2021 तक भारत के खिलाफ कुल 14 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 28 पारियों में 73 की शानदार औसत से 1742 रन बनाए हैं. यह आंकड़े उनके भारत के खिलाफ है.
अब बात करते है कि भारत में ही भारत खिलाफ ही खेलते हुए स्टीव स्मिथ ने टेस्ट एवरेज 60 रन बनाए हैं. उन्होंने इंडिया की धरती पर अभी 6 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 60 औसत से बल्लेबाजी करते हुए 660 रन बनाए हैं.
इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक भी देखने को मिले हैं. उनके यह आंकड़े थोड़ा विचलित करने वाले तो हैं. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी को टेस्ट सीरीज में स्टीव से संभल कर रहना होगा.