IND vs AUS Highlights: 1 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। इस मैदान पर खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा, जिसके चलते उसके हाथों शानदार जीत लगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 175 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में कंगारू टीम20 ओवर में 154 रन ही बना सकी। इसी के साथ सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने 20 रन से मैच अपने नाम किया।
भारत की तेज शुरुआत
यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए पावरप्ले में 50 रन बनाए। लेकिन छठे ओवर की आखिरी गेंद पर ऐरोन हार्डी ने यशवी जायसवाल का विकेट झटकाया। उन्होंने 28 गेंदों में 37 रन बनाए।
ऋतुराज गायकवाड ने बनाया रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड ने चौथे मुकाबले में इतिहास रच दिया है। वह टी20 क्रिकेट में ताबड़तोड़ रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 131 पारियों में यह कारनामा किया।
श्रेयस-सूर्या का बल्ला हुआ फ्लॉप
श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव चौथे मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप हुए। दोनों खिलाड़ियों ने क्रमशः 8 रन और 1 रन बनाए। श्रेयस अय्यर को तनवीर संघा और सूर्यकुमार यादव बेन द्वाराहीसु ने आउट किया।
ऑस्ट्रेलिया के हाथ लगी बड़ी सफलता
13.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के हाथ बड़ी सफलता लगी। तनवीर संघा ने ऋतुराज गायकवाड को बेन द्वाराहुसि के हाथों आउट कराया। उन्होंने 28 गेंदों में 32 रन की पारी खेली।
रिंकू-जितेश ने संभाली पारी
111 रन के स्कोर पर भारत के चार विकेट गिर जाने के बाद रिंकू सिंह और जितेश शर्मा की पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर टीम के लिए 56 रन बनाए। लेकिन बेन द्वाराहुसि ने जितेश शर्मा का विकेट ले टीम इंडिया की पारी को मुश्किल में डाल दिया। उन्होंने 19 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 35 रन बनाए।
रिंकू सिंह की तूफ़ानी पारी का अंत
बेन द्वाराहुसि रिंकू सिंह की तूफ़ानी पारी का अंत करने में कामयाब रहें उन्होंने 29 गेंदों में चार चौके और दो छक्के जड़ 46 रन की पारी खेली।
बिना खाता खोले पवेलीयन लौटे अक्षर पटेल-दीपक चाहर
अक्षर पटेल और दीपक चाहर खाता खोलने में नाकाम रहें। बेन द्वाराहुसि ने अक्षर पटेल और जेसन बेहरनडॉर्फ ने दीपक चाहर का विकेट लिया। जोश फिलिप्स ने रवि बिश्नोई को रन आउट किया। उन्होंने टीम इंडिया के स्कोर में चार रन का योगदान दिया, जबकि आवेश खान एक रन पर नाबाद रहें। इस प्रदर्शन के बूते भारत 20 ओवर में 174 रन बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारश्विस ने तीन और ऐरन हार्डी ने एक विकेट झटकाई। जेसन बेहरनडॉर्फ और तनवीर संघा ने दो-दो सफलता हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में खोए दो विकेट
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया टीम ने पावरप्ले में ही दो विकेट खो दिए। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 31 रन और जोस फिलिप 8 रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौटे। ट्रेविस हेड को अक्षर पटेल और जोस फिलिप को रवि बिश्नोई ने आउट किया।
अक्षर पटेल के हाथ लगी दोहरी सफलता
अक्षर पटेल ने बेन मैक्डरमॉट और ऐरन हार्डी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दो झटके दिए। बेन मैक्डरमॉट ने 19 रन और ऐरन हार्डी ने 8 रन बनाए।
दीपक चाहर के हाथ लगी पहली सफलता
टिम डेविड को आउट कर दीपक चाहर ने मैच में अपनी पहली सफलता हासिल की। चौथे मुकाबले से पहले उन्हें टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया था। टिम डेविड ने 20 गेंदों में 19 रन बनाए।
भारत ने सीरीज की अपने नाम
चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली है। 20वें ओवर में आवेश खान की कसी हुई गेंदबाजी की बूते भारत जीत हासिल करने में कामयाब हुई।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां