IND vs AUS: पहले टी20 मैच में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम की जीत पक्की? चौंकाने वाले हैं हेड टू हेड आंकड़े

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
IND vs AUS: पहले टी20 मैच में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम की जीत पक्की? चौंकाने वाले हैं हेड टू हेड आंकड़े

IND vs AUS: 20 सितम्बर को टी20 फॉर्मेट के वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन टीम भारत के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है. इस सीरीज में तीन टी20 मैच खेले जायेंगे. श्रृंखला की मेजबानी भारत कर रहा है और पहला मैच मोहाली में खेला जाना है. इस महामुकाबले से पहले फैंस काफी उत्साहित है तो आइये जानते हैं दोनों टीमों में से किस टीम का पलड़ा मंगलवार, 20 सितंबर के मुकाबले (IND vs AUS) में भारी रहने वाला है.

IND vs AUS: हेड टू हेड (T20I)

publive-image

टी20 क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया दो चैंपियन टीम कही जा सकती है. दोनों ही टीमों का मुकाबला काफी रोमांचक होता है. क्रिकेट दिग्गज भी दोनों ही देशों के मुकाबले का इंतजार करते हैं. आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं.

अगर दोनों टीमों के आंकड़ों पर बात की जाये तो इंडिया और ऑस्ट्रेलिया 23 बार एक दूसरे का मुकाबला कर चुकी हैं. इसमें टीम इंडिया को 13 मैचों में जीत मिली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैचों में बाज़ी मारी है. अगर भारतीय मैदान की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक सात मैच खेले गए हैं. इसमें से चार मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है. वहीं तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम ने बाज़ी मारी है.

पिछले 5 मुकाबलों मे क्या है टीमों का हाल

publive-image

अगर हम दोनों ही टीमों के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय टीम के पिछले पांच टी20 मैचों में प्रदर्शन औसत हो रहा है. एशिया कप के दौरान टीम इंडिया ने पांच टी20 मैचों में से तीन में जीत हासिल की है जबकि 2 में उनको हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो हाल ही में टीम ने श्रीलंका का मुकाबला किया था जिसमें टीम को 2-1 से जीत मिली.

पिछले पांच मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी 3 मैच जीते हैं और 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के बीच खेले गये आखरी पांच मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. पांच मैचों में ऑस्ट्रेलिया जहां 3 मैच जीत कर आगे है वही 2 जीत के साथ भारत की टीम थोड़ा सा ही पीछे नज़र आती है.

IND vs AUS: सीरीज के लिए ऐसा है दोनों टीमों का स्क्वॉड

IND vs AUS

भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया टीम:

आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप कप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस, डेनियल सेम्स, सीन एबॉट.

ind vs aus Australia Tour Of India 2022