IND vs AUS: मोहाली के रोमांचक मुकाबले के बाद एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) दूसरे टी20 मैच के लिए एक दूसरे के सामने उतरने वाले हैं। दोनों टीमों के बीच जारी 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले का आयोजन नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में किया जाएगा। मोहाली में खेले गए पहले मैच में मेजबान भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया था।
लेकिन गेंदबाजों की विफलता के कारण 209 रनों का लक्ष्य भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बौना साबित हुआ। अब सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया के लिए जीत बेहद जरूरी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया नागपुर में जीत का परचम बुलंद करने के साथ सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतारने वाली है। आइए जानते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड के अनुसार दूसरे टी20 मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है।
IND vs AUS हेड टू हेड (T20I)
टी20 क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) दो चैंपियन टीम कही जा सकती है, दोनों ही टीमों का मुकाबला काफी रोमांचक होता है। क्रिकेट दिग्गज भी दोनों ही देशों के मुकाबले का इंतजार करते हैं। आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं. अगर दोनों टीमों के आंकड़ों पर बात की जाए तो भरर और ऑस्ट्रेलिया अबतक 24 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतर चुकी है।
जिसमें से टीम इंडिया ने 13 बार जीत हासिल की है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैचों में बाज़ी मारी है। अगर भारतीय मैदान की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 8 मैच खेले गए हैं। इसमें से 4 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, वहीं आखिरी मैच को मिलाकर इतने ही मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है।
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा हो सकता है भारी
भारत में खेले गए टी20 मुकाबलों के नतीजों में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से आगे हैं। लेकिन पिछले मैच के मद्देनजर मेहमान टीम का पलड़ा भारी होता हुआ नजर आ रहा है। भारतीय टीम की सलामी जोड़ी एक साथ बड़े रन करने में कामयाब नहीं हो पा रही है। साथ ही अंत के ओवर में रन लुटाना भी एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया अपनी आधी ताकत के साथ आने के बावजूद भारत को रौंदने में कामयाब हो पाई। नागपुर की पिच भी बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है, ऐसे में टीम इंडिया को जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है।
IND vs AUS मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार.
- Star Sports India (@StarSportsIndia) 21 Sep 2022
ऑस्ट्रेलिया टीम: आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, एडम ज़म्पा, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, सीन एबॉट, एश्टन एगर।