IND vs AUS: हर्षित राणा-नितीश रेड्डी बाहर, हार्दिक-मयंक की एंट्री, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की भिड़ंत 22 नवंबर से होगी। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के स्क्वाड में दो बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
BGT CHANGES

IND vs AUS: टीम इंडिया (Team India) अपने अगले मिशन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की शुरुआत जल्द ही करने वाली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर होगा। भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना भी हो चुके हैं।

इसी बीच खबर आ रही है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुने गए खिलाड़ीयों में बदलाव देखने को मिल सकता है। बीसीसीआई (BCCI) 2 खिलाड़ियों की टीम में एंट्री कराने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा रहा तो बीजीटी (BGT) के लिए चुने गए दो खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ेंः BCCI के कहने पर पाकिस्तान से छीनी गई चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, अब इस देश में होगा टूर्नामेंट

इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है टीम में एंट्री 

pANDYA

भारतीय टीम को पिछले काफी समय से तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जरूरत है। 2018 तक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस कमी को पूरा किया था। लेकिन चोटिल होने के कारण वह 6 साल से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में वापसी कराकर मास्टर स्ट्रोक खेल सकता है। टी20 विश्व कप के बाद से ही पांड्या लय में हैं। हाल ही में उन्हें लाल गेंद से प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया था। उनके साथ मयंक यादव (Mayank Yadav) को भी बीजीटी (BGT) में मौका दिया जा सकता है।

नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा हो सकते हैं बाहर 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए हर्षित राणा (Harshit Rana) और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है। नीतीश कुमार रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए के लिए खेलने का मौका मिला था लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने 4 पारियों में 0, 17, 16 और 38 रन बनाए। जिसके चलते उनका टीम से पत्ता कट सकता है।

यहां देखें IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद

IND vs AUS टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
  • पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर: पर्थ स्टेडियम
  • दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर: एडिलेड ओवल
  • तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर: द गाबा, ब्रिस्बेन
  • चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: एमसीजी, मेलबर्न
  • पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी: एससीजी, सिडनी

 यह भी पढ़ेंः साल 2027 वर्ल्ड कप तक भारत के ODI कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, जय शाह ने इन 2 दिग्गजों के नाम पर लगाई मुहर

Border-Gavaskar trophy hardik pandya Mayank Yadav