भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) लगातार फ्लॉप हो रहे केएल राहुल (KL Rahul) की बल्लेबाजी पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबाला नागपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में केएल राहुल कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करने आए. लेकिन लोकेश राहुल 71 गेंदों पर 20 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना की जा रही है.
KL Rahul को हरभजन सिंह ने दी यह खास सलाह
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की बल्लेबाजी सवालिया निशान बने हैं. क्योंकि वह धीमी बल्लेबाजी के चलते फैंस के निशाने पर बने हुए हैं. लोकेश राहुल अपनी नेचुरल गेम पर फोकस करते हुए नहीं नजर आ रहे हैं. वह पिच पर समय अधिक ले रहे हैं. क्योंकि उन्होंने 20 रन बनाने के लिए 70 गेंदों के सहारा लिया. वहीं राहुल की बल्लेबाजी को देखते हुए पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने उन्हें खास सलाह दी है. भज्जी ने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,
"केएल राहुल निराश होंगे, क्योंकि वह ज्यादा समय ले रहे हैं. मुझे लगता है कि अगर वह अटैकिंग अप्रोच के साथ बल्लेबाजी करता, तो ज्यादा रन बना सकता था. मुझे उम्मीद है कि दूसरी पारी में अगर उसे बल्लेबाजी का मौका मिलता है, तो वह अपने आत्मविश्वास के लिए कुछ रन बनाएगा.''
धीमी बल्लेबाजी करने चक्कर में गंवा देते हैं अपना विकेट
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरूआत करने के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को चुना. हालांकि वह कप्तान की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे. राहुल धीमी शुरूआत करने के बाद भी टॉड मर्फी को अपना विकेट गंवा बैठे.
ऐसा ही कुछ हाल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में देखने को मिला था. वह दो मैच में सिर्फ 58 रन ही बना पाए. जिसमें 23 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. इस दौरे पर केएल राहुल रन बनाने के लि संघर्ष करते हुए नजर आए थे. ऐसे में लोकेश राहुल को अपनी नेचुरल गेम पर फोकस करना होगा. तभी उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है.