IND vs AUS: गंभीर के मास्टर स्ट्रोक से पलटा मैच, चौथे टी20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया
Published - 06 Nov 2025, 05:29 PM | Updated - 06 Nov 2025, 05:30 PM
Table of Contents
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैरारा में पांच टी20 मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया था। श्रृंखला में एक-एक की बराबरी के साथ उतरी दोनों ही टीमों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में भारत ने बाजी मारकर सीरीज में दो-एक की बढ़त बना ली है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मेजबान केवल 119 रन ऑलआउट हो गई और मैच 48 रन से हार गई। बता दें कि सूर्या एंड कंपनी की इस सीरीज में यह बैक टू बैक दूसरी जीत है।
IND vs AUS: फ्लॉप रहे मार्श-डेविड
भारत के खिलाफ 20 ओवर में 168 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिचेल मार्श और मैथ्यू शॉर्ट की सलामी जोड़ी ने 29 गेंदों पर 37 रन की साधारण शुरुआत दी थी। इसके बाद निरंतर काल पर कंगारू बल्लेबाज अपना कीमती विकेट गवाते रहे।
भारत के खिलाफ खतरनाक मिचेल मार्श 24 गेंदों पर मात्र 30 रन ही बना सके तो मैथ्यू शॉर्ट ने 19 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली। वहीं, जोश इंग्लिश ने 11 बॉल पर 12 और टिम डेविड ने 9 गेंदों पर मात्र 14 रन बनाए। मैक्सवेल और स्टोइनिस भी बड़ी पारी खेलने में फ्लॉप रहे थे।
भारतीय गेंदबाजों के सामने कंगारू बल्लेबाज बेअसर नजर आए और निरंतर समय पर अपना विकेट गवाते रहे और अंत में पूरी टीम 18.2 ओवर में केवल 119 रन पर ढेर हो गई। बता दें कि, इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का टी20 सीरीज जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया है।
शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी
इससे पहले टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 167 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। पारी की शुरुआत करने उतरी गिल और अभिषेक की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 40 गेंदों पर 56 रन जोड़े थे, लेकिन इसके बाद अन्य बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली, लेकिन वह बड़ी पारी खेलने से चूक गए।
अभिषेक ने 28 रन, शिवम दुबे ने 22, कप्तान सूर्या ने 20 रन बनाए थे, लेकिन इनमें से कोई भी बल्लेबाज अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सका। हालांकि, उप कप्तान शुभमन गिल ने 39 गेंदों पर 46 रन जरूर बनाए, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट केवल 117.94 का था।
मगर दूसरी ओर अक्षर पटेल ने 11 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाकर भारतीय पारी (IND vs AUS) को 167 तक पहुंचाने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी। बता दें कि, कंगारुओं की ओर से नाथन एलिस और एडम जम्पा ने तीन-तीन विकेट झटके थे तो एक विकेट जेवियर बार्टलेट के खाते में गया था।
गंभीर के मास्टर स्ट्रोक से पलटा मैच
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के मास्टर स्ट्रोक ने एक झटके में पूरा का पूरा मैच बदलकर रख दिया। दरअसल, यह मास्टर स्ट्रोक कोई और नहीं बल्कि मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और फिंगर स्पिनर अक्षर पटेल को पावर प्ले में गेंदबाजी करवाना था।
जब ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के शीर्ष बल्लेबाज पावर प्ले में बैटिंग कर रहे थे, उस समय पावर प्ले में आकर अक्षर पटेल ने खतरनाक मैथ्यू शॉर्ट को चलता कर दिया। जबकि अक्षर ने जोश इंग्लिश का विकेट भी झटका।
इस मैच में भारत (IND vs AUS) की ओर से जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने एक, अक्षर पटेल, शिवम दुबे ने दो-दो विकेट झटके थे। जबकि वाशिंगटन सुंदर के खाते में भी तीन विकेट आए।
मिथुन मन्हास ने रातोंरात बदला टीम इंडिया का उपकप्तान, अब इस खूंखार खिलाड़ी को बनाया 'VICE-CAPTAIN'
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर