IND vs AUS: गंभीर की 1-2 नहीं इन 4 गलतियों से मेलबर्न में भारत को मिली 4 विकेट से हार, हेड कोच के ये फैसले ले डूबे
Published - 31 Oct 2025, 05:15 PM | Updated - 31 Oct 2025, 11:40 PM
 
                          IND vs AUS: मेलबर्न में टीम इंडिया का अभियान निराशाजनक रूप से जारी है और दूसरे टी20 मैच में भी उसे 4 विकेट से करारी हार मिली है। इस हार मुख्य कारण कई रणनीतिक गलतियां रहीं, जो मुख्य कोच गौतम गंभीर की ओर इशारा करती हैं।
कोच गंभीर ने बिना किसी संकोच के चार बड़ी गलतियां कीं जिनकी वजह से भारत मैच हार गया। गेंदबाजी बदलावों से लेकर खराब बल्लेबाजी रणनीति तक, कई फैसले उलटे पड़े। इस हार ने एक बार फिर दबाव की परिस्थितियों में भारत के फैसले लेने की क्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
IND vs AUS : टीम चयन और गेंदबाजी की गलतियां
मेलबर्न में दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत (IND vs AUS) की हार ने मुख्य कोच गौतम गंभीर की रणनीतियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल पिच होने के बावजूद, भारत ने अर्शदीप सिंह को बाहर रखते हुए केवल दो मुख्य तेज गेंदबाजों को चुना, यह फैसला उलटा पड़ा।
फिर हर्षित राणा से आक्रमण की शुरुआत कराने और बीच के ओवरों में स्पिन पर ज्यादा निर्भर रहने के फैसले ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को आराम से जमने का मौका दिया। मिचेल मार्श (26 गेंदों पर 46 रन) और ट्रैविस हेड (15 गेंदों पर 28 रन) ने हर खराब गेंद पर चौका जड़ा और पावरप्ले में ही मैच अपने नाम कर लिया।
भारतीय आक्रमण के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बल्लेबाजों की आक्रामकता टीम इंडिया पर भारी दबाव डाला और शुरुआत में ही मैच का रुख मोड़ दिया। हालांकि मेजबान टीम भी बहुत आसानी से मैच नहीं जीती बल्कि उसके भी 6 विकट गिरे।
ये भी पढ़ें- IPL 2026: इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज करने जा रही हैं LSG, करोड़ों लेकर भी प्रदर्शन रहा जीरो!
IND vs AUS: बल्लेबाजी क्रम में अव्यवस्था और गलत प्रमोशन
भारत का बल्लेबाजी क्रम भी चिंता का विषय रहा। हर्षित राणा को शिवम दुबे से पहले भेजना और उन्हें आठवें नंबर पर ही रखना कई लोगों को हैरान कर गया। अपनी पावर-हिटिंग के लिए मशहूर दुबे ने सिर्फ दो गेंदें खेलीं, जबकि राणा (33 गेंदों पर 35 रन) को ऊपर भेजा गया - इस कदम ने एक अहम मोड़ पर पारी की गति धीमी कर दी।
कप्तान सूर्यकुमार यादव का खराब प्रदर्शन जारी रहा और वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (10 गेंदों पर 5 रन) एक बार फिर ठोस शुरुआत देने में नाकाम रहे।
अभिषेक शर्मा, जिन्होंने 37 गेंदों पर 68 रनों की शानदार पारी खेली, के अलावा कोई भी बल्लेबाज एलिस और हेजलवुड की अगुवाई वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने स्थिर नहीं दिखा।
IND vs AUS मैच के बाद प्रशंसक खुल कर टीम प्रबंधन की आलोचन कर रहे हैं कि खराब टीम चयन, भ्रमित बल्लेबाजी क्रम और रक्षात्मक गेंदबाजी विकल्पों के कारण भारत मैच हार गया। कोच गंभीर का प्रयोगात्मक तरीका, जिसमें अर्शदीप को बाहर करना, राणा को आगे बढ़ाना और दुबे का गलत इस्तेमाल करना शामिल था, एक ऐसे मैच में निर्णायक साबित हुआ जो काफी करीबी हो सकता था।
IND vs AUS मैच का परिणाम
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (IND vs AUS) को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
मेलबर्न मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 18.4 ओवर में 125 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 68 रनों की आतिशी पारी खेली, जबकि हर्षित राणा ने 35 रन बनाए।
भारत की ओर से शुभमन गिल ने 5, संजू सैमसन ने 2, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 1, अक्षर पटेल 7, शिवम दुबे 4 रन बनाकर आउट हुए। जबकि तिलक वर्मा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह खाता भी नहीं खोल सके। वरुण चक्रवर्ती बिना खाता खोले नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 3 विकेट चटकाए, जबकि जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस ने दो-दो विकेट झटके।
126 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 126 बनाए और मैच अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ने तेजतर्रार बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 51 रन जोड़े।
ट्रैविस हेड 28 रन पर आउट हुए। इसके बाद टीम स्कोर में 36 रन ही जुड़ पाए थे कि 8वें ओवर में कप्तान मिचेल मार्श आउट हो गए। मिचेल मार्श ने 26 गेंद में 2 चौके और 4 छक्के संग 46 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद जोश इंग्लिस (20 रन) और मिचेल ओवन (14 रन) ही दहाई के आंकड़े को पार कर सके, जबकि मैथ्यू शॉर्ट शून्य पर आउट हुए।
हालांकि विकेट के पतझड़ों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया जीत के मुहाने पर पहुंच गया था। मार्कस स्टोइनिस ( नाबाद 6 रन) और जेवियर बार्टलेट ने मिलकर 13.2 ओवर में 6 विकेट पर स्कोर को 126 रन तक पहुंचा टीम को जीत दिला दी। जेबियर बार्टलेट बिना खाता खोले नाबाद लौटे।
मार्श और हेड की जबरदस्त शुरुआती साझेदारी ने शुरुआत में ही लय बना दी, और हालांकि कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए, लेकिन लक्ष्य का बचाव करना मुश्किल था। मिशेल ओवेन 12 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में मार्कस स्टोइनिस (6*) ने कुलदीप की गेंद पर दो रन लेकर टीम को जीत दिलाई।
भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट चटकाए। हालांकि इस दौरान कुलदीप काफी महंगे रहे और 3.2 ओवर में 45 रन खर्च कर दिए।
ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) अब पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में 1-0 से आगे है, जबकि भारत को अगले मुकाबले से पहले जल्दी से एकजुट होना होगा।
ये भी पढ़ें- अफ्रीका ODI सीरीज से श्रेयस अय्यर बाहर, अब केएल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का उपकप्तान
 
                       
    
    
    
    
    
    
    
    
   