IND vs AUS: गंभीर की इस जिद्द की वजह से एडिलेड ODI में भी दो विकेट से हारा भारत, कोच की गलती ले डूबी

Published - 23 Oct 2025, 05:31 PM | Updated - 23 Oct 2025, 05:42 PM

IND vs AUS

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच एडिलेड ओवल में खेला गया दूसरा वनडे मुकाबला रोमांच, उतार-चढ़ाव और जोश से भरपूर रहा, लेकिन आखिर में जीत ऑस्ट्रेलिया के नाम रही। मुकाबला आखिरी ओवरों तक गया, लेकिन भारत को दो विकेट से हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS) में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

हालांकि टीम इंडिया ने संघर्ष जरूर किया, मगर एक बार फिर टीम चयन में की गई कोच गौतम गंभीर की बड़ी गलती ने भारत को जीत से दूर कर दिया। लगातार दूसरे मैच में गंभीर की जिद्द ने टीम की रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

भारत की पारी: रोहित-अय्यर ने दी उम्मीद, मगर मिडिल ऑर्डर ने तोड़ी लय

ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और शुरुआत से ही उनका निर्णय सही साबित हुआ। एडिलेड की पिच पर हल्की घास और ठंडी हवाओं के कारण गेंदबाजों को स्विंग मिल रही थी।

जेवियर बार्टलेट ने भारत की बल्लेबाजी की कमर शुरू में ही तोड़ दी। उन्होंने शुभमन गिल (9) को मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया और विराट कोहली (0) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। लगातार दूसरे मैच में कोहली का बिना खाता खोले आउट होना टीम के लिए बड़ा झटका था।

पहले दस ओवर में भारत का स्कोर मात्र 29/2 था। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला। दोनों ने पारी को स्थिरता दी और धीरे-धीरे रन गति को बढ़ाया। रोहित ने 73 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 61 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 118 रनों की साझेदारी ने भारत को संकट से बाहर निकाला।

लेकिन जैसे ही यह जोड़ी टूटी, टीम की लय बिगड़ गई। मिडिल ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप साबित हुआ। केएल राहुल (11), वाशिंगटन सुंदर (12) और अक्षर पटेल (44) ने छोटी-छोटी पारियां खेलीं, लेकिन कोई भी पारी को लंबे समय तक नहीं खींच सका। अंत में निचले क्रम में हर्षित राणा (24*) और अर्शदीप सिंह (13) ने मिलकर कुछ रन जोड़े और भारत का स्कोर 264/9 तक पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के लिए एडम जम्पा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट लिए। बार्टलेट ने 3 और स्टार्क ने 2 विकेट झटके।

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया का रनचेज़ ,संघर्ष के बाद मिला जीत का रास्ता

265 रनों के लक्ष्य (IND vs AUS) का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी खराब शुरुआत की। कप्तान मिचेल मार्श (11) और ट्रेविस हेड (28) जल्द ही आउट हो गए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने शुरुआती ओवरों में अच्छी लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी की और टीम को दो महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाईं।

इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट (74) और मैट रेनशॉ (30) ने तीसरे विकेट के लिए अहम साझेदारी की और पारी को स्थिर किया। शॉर्ट ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

हालांकि हर्षित राणा ने उन्हें आउट कर भारत को मैच में वापसी का मौका दिया। लेकिन इसके बाद मिचेल ओवेन और कूपर कॉनोली ने भारत की सारी उम्मीदें तोड़ दीं ,दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 50 से ज्यादा रन जोड़े ।

लेकिन 43वे ओवर में मिचेल ओवेन 36 रन बनाकर वाशिंगटन सूंदर का शिकार बने। उसके बाद ज़ेवियर बर्लेट तीन के स्कोर पर अर्शदीप का शिकार बने और मिचेल स्टार्क चार के स्कोर पर सिराज का शिकार बने। उसके बाद कूपर कॉनोली ने नाबाद 61 रन बनाकर 46.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से जीत दिलाई।

भारत की ओर से अर्शदीप, हर्षित और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को एक - एक विकेट मिला।

गंभीर की जिद्द ने बिगाड़ा खेल: कुलदीप यादव को बाहर रखना पड़ा भारी

भारत (IND vs AUS) की हार का सबसे बड़ा कारण केवल खिलाड़ियों का प्रदर्शन नहीं, बल्कि कोच गौतम गंभीर की जिद्द और गलत चयन नीति भी रही। गंभीर ने लगातार दूसरे वनडे में भी कुलदीप यादव जैसे फॉर्म में चल रहे स्पिनर को टीम से बाहर रखा और उनकी जगह हर्षित राणा को मौका दिया।

हर्षित ने शुरुआती स्पेल में दो विकेट लेकर प्रभावित किया, लेकिन डेथ ओवरों में उनका अनुभवहीन प्रदर्शन टीम के लिए नुकसानदेह रहा।

कुलदीप यादव जैसे स्पिनर की अनुपस्थिति भारत को बीच के ओवरों में भारी पड़ी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को बिना किसी परेशानी के खेला।

कुलदीप की वैरिएशन और कंट्रोल से भारत बीच के ओवरों में रन रोक सकता था, लेकिन गंभीर की “युवा खिलाड़ियों को आज़माने” की सोच ने भारत के स्पिन विभाग को कमजोर बना दिया।

ये भी पढ़े : LIVE मैच के दौरान एक-दूसरे से भिड़ें रोहित-अय्यर, तू-तू-मैं-मैं करते हुए हुई तीखी बहस

Tagged:

ind vs aus India Tour of Australia 2025 Adelaide ODI 2025 India Australia cricket series

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को दो विकेट से हराया।

ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।