"मैं बहुत ज्यादा गुस्से में हूं...", लगातार 2 टेस्ट मैच हारने के बाद आगबबूला हुआ यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, लगाई टीम को जमकर फटकर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"मैं बहुत ज्यादा गुस्से में हूं...", लगातार 2 टेस्ट मैच हारने के बाद आगबबूला हुआ यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, लगाई टीम को जमकर फटकर

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को तीसरे तीन 6 विकेट से हरा दिया. इस पहले नागपुर टेस्ट में  कंगारूओं को पारी और 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व खिलाड़ी और पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर (Allan Border) ने अपनी टीम की बल्लेबाजी पर निराशा जाहिर करते हुए खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई है.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ी ने अपनी टीम को लगाई लताड़

Allan Border Allan Border

19 साल में पहली बार भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हासिल करने की ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को झटका दिया. क्योंकि टीम इंडिया ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में शुरूआती 2 मुकाबले जीत सीरीज पर बढ़त बना ली है. अरुण जेटली स्टेडियम में 6 विकेट से जीत के साथ चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखा. इस मुकाबले में मिली हार के बाद पूर्व खिलाड़ी  एलन बॉर्डर (Allan Border) ने फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए कहा कि

मैं बेहद निराश हूं. इस तरह की बल्लेबाजी देखकर मुझे हैरानी हुई. जिस तरह से उन्होंने (AUS टीम) बल्लेबाजी की है, उससे मैं काफी नाराज हूं.'

खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन पर जाहिर किया गुस्सा

IND vs AUS: Team India

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरे टेस्ट ने शानदार वापसी की थी.पहली पारी में भारत के 7 विकेट 139 रन तक झटक लिए थे. हालांकि अक्षर पटेल के 74 रनों ने पासा पलट दिया लेकिन तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 1/65 से 113 पर ऑल आउट हो गया. इसके पीछे बड़ा कारण था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों गलत शॉट्स खेलकर अपना विकेट गंवा.

मैच हारने के बाद पैट कमिंस ने कहा कि दिल्ली की पिच स्विप शॉट्स खेलने के सही नहीं थी फिर भी  स्टीव स्मिथ, मैथ्यू रेनशॉ और कप्तान पैट कमिंस यही शॉट्स खेलकर अपना अमूल्य विकेट भारतीय गेंजबाजों की झोली में डाल दिया. पूर्व खिलाड़ी एलन बॉर्डर (Allan Border) ने फॉक्स क्रिकेट आगे कहा,

 'यह खराब बल्लेबाजी थी. किसी भी खिलाड़ी ने अच्छी बल्लेबाजी करने की कोशिश ही नहीं की. वे हर गेंद पर स्वीप शॉट, रिवर्स स्वीप खेलते हुए बस आउट हो रहे थे.' 

यह भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, सेमीफाइनल की दहलीज पर टीम इंडिया

ind vs aus australia cricket team ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम Border gavaskar Trophy 2023 IND vs AUS 2nd Test Allan Border