"कर दिया सत्यानाश", अक्षर पटेल की मेहनत को विराट कोहली ने किया बर्बाद, तो कैच छोड़ने पर भड़के फैंस ने किया जमकर ट्रोल

Published - 09 Feb 2023, 06:27 AM

"कर दिया सत्यानाश", अक्षर पटेल की मेहनत को विराट कोहली ने किया बर्बाद, तो कैच छोड़ने पर भड़के फैंस न...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। गुरुवार को पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन का खेल खेला गया। लेकिन इस मुकाबले में भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) फील्डिंग के दौरान कुछ खास नजर नहीं आए। उन्होंने कंगारू टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ का अहम कैच ड्रॉप कर दिया। जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए। बता दें कि पहले दिन के खेल में लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन दर्ज किए।

Virat Kohli ने किया स्मिथ का कैच ड्रॉप

Virat Kohli

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में गेंदबाजी की शुरुआत की। लेकिन टीम ज्यादा समय तक लय को बरकरार नहीं रख सकी। लिहाजा मेजबान टीम लंच ब्रेक तक 76 रनों पर दो विकेट लेने में ही सफल हुई। कंगारू टीम को पहला झटका उस्मान ख्वाजा के रूप में लगा, जो महज एक ही रन बना सके। फिर दूसरा विकेट टीम ने डेविड वॉर्नर का खोया। इन्होंने भी एक ही रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद काफी लंबे समय तक मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाला। इन दोनों की जोड़ी के सामने भारतीय गेंदबाज बेअसर नजर आए।
इसी बीच अक्षर पटेल के पास स्टीव का विकेट अपने नाम कर इस जोड़ी को तोड़ने का मौका था। लेकिन विराट की मिस फील्डिंग के चलते उनके हाथ निराशा ही लगी। क्योंकि स्लिप पर क्षेत्ररक्षण कर रहे किंग कोहली स्मिथ की कैच को पकड़ ना सके और उन्हें जीवनदान दे दिया। हालांकि, उन्हें अपनी इस फील्डिंग की वजह से काफी ट्रोल होना पड़ा।

Virat Kohli के कैच ड्रॉप करने पर फैंस की प्रतिक्रिया

https://twitter.com/Ajit__Singh29/status/1623557652952539138

https://twitter.com/cvrane/status/1623550268137943041

https://twitter.com/aadarshhere_/status/1623559685604524036

https://twitter.com/mananthakurr/status/1623555844150558721

https://twitter.com/virtuoushuman/status/1623550617817088004

Tagged:

indian cricket team विराट कोहली Virat Kohli स्टीव स्मिथ ind vs aus border gavaskar trohpy 2023
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर