अहमदाबाद टेस्ट में दूसरे दिन अश्विन ने लगाया विकेटों का 'छक्का', तो सोशल मीडिया पर जमकर हुई तारीफ

Published - 10 Mar 2023, 12:03 PM

अहमदाबाद टेस्ट में दूसरे दिन R Ashwin ने लगाया विकेटों का 'छक्का', तो सोशल मीडिया पर जमकर हुई तारीफ

IND vs AUS: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अहमदाबाद टेस्ट मैच एक रोमांचक मोड़ पर खड़ा हो गया है। एक तरफ जहां उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन के शतक ने दिन के पहले 2 सेशन में मेजबानों के छक्के छुड़ा दिए तो वहीं दिन का खेल खत्म होने तक दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हुए 6 अहम विकेट चटका डाले।

जिसके कारण एक समय पर संभावित रूप से 500 के पार पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया 480 पर सिमट कर रह गई। वहीं दिन के अंत तक टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाये 10 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 36 रन हासिल कर लिए। इन सब के बीच सोशल मीडिया पर आर अश्विन ने महफ़िल लूटी हुई है।

R Ashwin ने तोड़ी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर

Image

4 विकेट के नुकसान 255 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे दिन की शुरुआत की गई थी। पहले सेशन में शतकवीर उस्मान ख्वाजा(180) ने पहले दिन की तरह ही संयम बरतते हुए एक छोर संभाले रखा। वहीं उनका साथ निभाते हुए कैमरन ग्रीन(114) ने भी खूंटागाड़ बल्लेबाजी का इरादा कर लिया। देखते ही देखते पहले सेशन में टीम इंडिया के हाथ एक भी सफलता नहीं आई और मेहमान खेल में आगे बढ़ते ही नजर आ रहे थे।

लेकिन दूसरे सेशन में अश्विन ने एक ही ओवर में कैमरन ग्रीन और फिर एलेक्स कैरी(0) को चलता कर भारत की मुकाबले में वापसी करवाई। इन दोनों के अलावा उन्होंने मिचेल स्टार्क(6), नेथन लायन(34) और अंत में घातक नजर आ रहे टोड मर्फी(41) को भी चलता कर दिया। इस पारी में 47.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6 विकेट हासिल किए और मुकाबले को हल्का सा भारत के पक्ष में ला खड़ा कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अश्विन की जमकर तारीफ की जा रही है।

सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

https://twitter.com/theonelaststep/status/1634140037133598722?s=20

यह भी पढ़ें - उमेश यादव की जानलेवा बाउंसर ने चटका डाली नेथन लायन की खोपड़ी, टकले सिर पर आ गया गेंद का निशान, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

team india IND vs AUS 2023 ind vs aus Ahmedabad test