"हे भगवान बारिश ही करवा दो", ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का हुआ बुरा हाल, तो फैंस ने मांगी बारिश आने की दुआ

Published - 19 Mar 2023, 10:03 AM

IND vs AUS - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का हुआ बुरा हाल, तो फैंस ने मांगी बारिश आने की द...

19 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। विशाखापट्टनम के वाईएस राजा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। जिसके बाद टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 50 से कम रन बनाकर आधी टीम पवेलियन लौट गई। टीम इंडिया के ऐसे प्रदर्शन को देखने के बाद भारतीय फैंस ने स्टेडियम में बारिश होने की दुआएं मांगी।

IND vs AUS: टीम इंडिया के फ्लॉप प्रदर्शन से फैंस हुए निराश

IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला शुरू होने से पहले मैच में आंधी के साथ बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही थी। लेकिन उस समय भारतीय फैंस ये दुआ कर रहे थे कि बारिश इस मुकाबले का मजा किरकिरा ना करे। हालांकि,मैच शुरू होने के बाद टीम इंडिया की फ्लॉप बैटिंग देख वही फैंस चाहने लगे कि इस मैच में बारिश हो जाए।

ताकि मुकाबला रुक जाए और मेजबान टीम को हार का मुंह ना देखना पड़े। दरअसल,टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई रोहित शर्मा एंड कंपनी की पारी की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और टीम 19.3 ओवर में 91 रन बनाकर अपनी सात विकेट गंवा बैठी। ऐसे में फैंस ने इस तरह की ख्वाहिश की।

यह भी पढ़ें: “शेट्टी का दामाद 2 दिन में बर्बाद”, दूसरे ODI में सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे केएल राहुल, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहकर स्मिथ ने पकड़ डाला क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देख भौंचक्के रह गए कोहली-रोहित, वीडियो वायरल

IND vs AUS: भारतीय टीम के निराशाजनक बल्लेबाजी देखने के बाद फैंस ने की ऐसी दुआ

https://twitter.com/avi8991/status/1637379982128447490?s=20

https://twitter.com/UttamanPurush/status/1637377825627082752?s=20

https://twitter.com/rahul148_/status/1637379418472747014?s=20

https://twitter.com/ajay71845/status/1637377562501595137?s=20

Tagged:

Virat Kohli kl rahul Rohit Sharma ind vs aus