भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच के 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा. हालांकि इंदौर में खेला गया तीसरा मुकाबला कप्तान पैट कमिंस की गैर-मौजूदगी में खेला गया. जिसमें स्टीव स्मिथ कंगारू टीम की कमान संभालते हुए नजर आए थे. वहीं आखिरी टेस्ट से पहले मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. उन्हें एक बाद एक दो बड़ा झटके लगे हैं. जिसमें उनके 2 धुरंधर खिलाड़ी बिना ही बाहर हो गए हैं.
कप्तान Pat Cummins चौथे टेस्ट से हुए बार
ऑस्ट्रेलिया को अहमदाबाद में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच (IND vs AUS) से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के रेगुलर कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) इस मैच के लिए भी टीम के साथ उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. क्योंकि उनकी मां की तबियत खराब थी.
वह उनके ईलाज के लिए तीसरा टेस्ट मैच खेले बिना हिए अपने देश लौट गए थे. उम्मीद जताई जा रही थी कि वह चौथे टेस्ट के लिए टीम के साथ जुड़ जाएंगे, लेकिन अब तस्वीर साफ हो गई है कि वह अहमदाबाद टेस्टा का हिस्सा नहीं होगे. उनकी जगह स्टीव स्मिथ ही टीम कमान संभालते हुए नजर आएंगे. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि पैट कमिंस टेस्ट सीरीज़ के बाद होने वाली वनडे सीरीज़ में हिस्सा बन पाएंगे या नहीं.
Pat Cummins ruled out of the 4th Test.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 6, 2023
Steve Smith to captain Australia.
IND vs AUS: यह घातक गेंदबाज वनडे सीरीज से हुआ बार
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 17 मार्च से खेला जाएगा. अब इससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम के घातक तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) चोटिल होने की वजह से भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. वह हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं और पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. जिसके चलते रिचर्डसन भारत के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बने पाएंगे.
यह भी पढ़ें: “निकल BH@$%”…’ लाइव मैच में दीप्ति शर्मा को गाली देने लगी ये नई-नवेली गेंदबाज, सीनियर की इज्जत भूल लांग बैठी मर्यादा