भारत आते ही शुरू हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम का रोना, नागपुर पिच को लेकर हुई किचकिच, इस खास वजह से घबराए कंगारू
Published - 08 Feb 2023, 08:01 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) बीच 9 फरवरी से नागपुर में बार्डर गॉवस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट शुरू होने जा रहा है. जिसमें सिर्फ 24 घंटों से भी कम का समय बचा है. लेकिन पिच को लेकर माथा-पच्ची खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी पिच पर बयान-बाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसकी वजह से उनकी काफी किरकिरी हो रही है. चलिए जानते हैं आखिरकार कंगारूओं को किस बाच का डर सता रहा है?
IND vs AUS: नागपुर पिच को लेकर मचा घमासान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/IND-vs-AUS.jpg)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयशिप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के लिए यह सीरीज काफी अहम होने जा रही है. क्योंकि इस सीरीज के बाद की जीत के बाद टीम इंडिया को फाइनल खेलने टिकट मिल पाएगा. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2004 से भारत में कोई सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में कंगारू इस मिथक तोड़ना चाहेंगे.
लेकिन 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाले मैच से पहले पिच को लेकर काफी घमासान मचा हुआ हैं.क्रिकबज के राइटर भरत सुंदरेशन ने नागपुर पिच को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि कंगारू बल्लेबाजों की नींद उड़ गई है. जिसमें उन्होंने लिखा,
''नागपुर पिच पर रोचक ट्रीटमेंट हो रहा है. ग्राउंडस्टाफ ने क्रीज के सेंटर सर्फेस पर पानी डाला, लेकिन लेफ्ट हैंडर्स के लेग स्टंप्स के लिए लेंथ एरिया पर रोलर नहीं चलाया.''
IND vs AUS: : पिच के खास ट्रीटमेंट घबराए कंगारू
ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने देश में एक ऐसा भौकाल मचा दिया है कि कंगारू बल्लेबाज नागपुर की पिच पर रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ सकते हैं. खासकर बाएं हाथ के बल्लेबाजडेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड काफी संघर्ष करना पड़ सकता है
फॉक्स स्पोर्ट्स के मुताबिक नागपुर पिच क्यूरेटर ने ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए पिच को यह खास ट्रीटमेंट दिया है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहले से ही स्पिन फ्रेंडली पिच को लेकर परेशान थे, ऐसे में फॉक्स स्पोर्ट्स ने कंगारुओं खेमें में खलबली मचा दी. पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
''यह काफी ड्राय है, खासकर एक एंड पिच का. मुझे लगता है कि इस पिच पर लेफ्ट आर्म स्पिनरों को काफी मदद मिलेगी. मैं बहुत ज्यादा नहीं देखा है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस पिच से तेज गेंदबाजों को जरा भी उछाल मिलेगा.''
यह भी पढ़ें: कैच के बदले दांव पर लगी थी मोहम्मद अजहरूद्दीन की जान, इस मकसद की वजह से हुए थे कामयाब, जानिए चौंका देने वाली घटना
Tagged:
Rohit Sharma रोहित शर्मा IND vs AUS 2023 ind vs aus pat cummins IND vs AUS 1ST Test Border gavaskar Trophy 2023 पैट कमिंस IND vs AUS 2023 Test Seriesऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर