IND vs AUS:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट में जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी फिल्ड में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वहीं, एक मैच कमेंट्री पैनल में भी चल रहा है जहांं भारत और ऑस्ट्रेलिया के कमेंटेटर मौजूद हैं. फिल्ड की तरह कमेंट्री पैनल का माहौल गर्म है और भारत और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कमेंट्री के लिए बुलाए गए कमेंटेटर एक दूसरे की तरफ जमकर गुगली फेंकने रहे हैं. ताजा मामला भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क वॉ (Mark Waugh) से संबंधित है. ये दोनों अंग्रेजी कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं.
Dinesh Karthik और मार्क वॉ में तीखी बहस
कमेंट्री के दौरान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और मार्क वॉ के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. मैच पर बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा, मुझे नहीं लगता भारतीय टीम को इस पिच पर दूसरी पारी खेलनी पड़ेगी, मार्क आप मेरे शब्दों को नोट करे लें. मार्क वॉ (Mark Waugh) ने इसका जवाब देते हुए कहा, समय क्या हुआ है? 3 बजकर 5 मिनट हुए हैं और मैं अपनी डायरी में आपके शब्दों को लिख लेता हूं. आप जो कह रहे हैं वो पार्क में टहलने जैसा आसान नहीं है.
इसके बाद दिनेश कार्तिक ने कहा, नागपुर की पिच इतनी मुश्किल नहीं है जितना ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इसे बना दिया. इसके जवाब में मार्क वॉ ने कहा, जब तक दोनों टीमें बल्लेबाजी नहीं कर लेती मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहूँगा. हां ये पिच आगे कैसे बर्ताव करेगी ये महत्वपूर्ण होगा.
मार्क वॉ (Mark Waugh) ने आगे कहा कि, ऑस्ट्रेलिया आसानी से ये मैच भारत को नहीं जीतने देगी. इंडिया में फिलहाल ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं जिसका औसत 60 के आसपास या ऊपर हो. ऑस्ट्रेलिया में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ऐसे दो बल्लेबाज हैं.
कार्तिक ने इसके जवाब में कहा कि, इंडिया में 60 के औसत वाला एक ही बल्लेबाज था. इसके बाद मार्क वॉ ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की तारीफ की. मार्क और दिनेश की नोंकझोंक यूं ही चलती रही.
Mark Waugh ने की थी विराट की आलोचना
बता दें कि मार्क वॉ ने नागपुर टेस्ट के पहले दिन स्लिप में कैच टपकाने के बाद विराट कोहली की जमकर आलोचना की थी. मार्क वॉ ने कहा था कि, विराट को देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वे गेंद के लिए तैयार थे, जबकि बतौर स्लिप फील्डर उन्हें हर गेंद को अपने पास आता हुआ समझना चाहिए. मार्क वॉ ने टीम इंडिया को विराट के इस समस्या से जल्द निपटने की सलाह दी थी. ऐसे में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने भी लाइव कमेंट्री के दौरान ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को मुंतोड़ जवाब दिया.
मजबूत स्थिति में टीम इंडिया
बात अगर मैच करें तो, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 177 पर समेटने के बाद इंडिया रोहित शर्मा के 120 रनों की पारी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 292 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. जडेजा 57 और अक्षर पटेल 32 पर नाबाद हैं. इन दोनों के बीच 8 वें विकेट के लिए अबतक 52 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
रोहित-विराट को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर से भिड़ गए दिनेश कार्तिक, LIVE कमेंट्री में दोनों के बीच हुई भयंकर लड़ाई
Published - 10 Feb 2023, 11:51 AM
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट में जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी फिल्ड में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वहीं, एक मैच कमेंट्री पैनल में भी चल रहा है जहांं भारत और ऑस्ट्रेलिया के कमेंटेटर मौजूद हैं. फिल्ड की तरह कमेंट्री पैनल का माहौल गर्म है और भारत और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कमेंट्री के लिए बुलाए गए कमेंटेटर एक दूसरे की तरफ जमकर गुगली फेंकने रहे हैं. ताजा मामला भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क वॉ (Mark Waugh) से संबंधित है. ये दोनों अंग्रेजी कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं.
Dinesh Karthik और मार्क वॉ में तीखी बहस
कमेंट्री के दौरान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और मार्क वॉ के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. मैच पर बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा, मुझे नहीं लगता भारतीय टीम को इस पिच पर दूसरी पारी खेलनी पड़ेगी, मार्क आप मेरे शब्दों को नोट करे लें. मार्क वॉ (Mark Waugh) ने इसका जवाब देते हुए कहा, समय क्या हुआ है? 3 बजकर 5 मिनट हुए हैं और मैं अपनी डायरी में आपके शब्दों को लिख लेता हूं. आप जो कह रहे हैं वो पार्क में टहलने जैसा आसान नहीं है.
इसके बाद दिनेश कार्तिक ने कहा, नागपुर की पिच इतनी मुश्किल नहीं है जितना ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इसे बना दिया. इसके जवाब में मार्क वॉ ने कहा, जब तक दोनों टीमें बल्लेबाजी नहीं कर लेती मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहूँगा. हां ये पिच आगे कैसे बर्ताव करेगी ये महत्वपूर्ण होगा.
मार्क वॉ (Mark Waugh) ने आगे कहा कि, ऑस्ट्रेलिया आसानी से ये मैच भारत को नहीं जीतने देगी. इंडिया में फिलहाल ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं जिसका औसत 60 के आसपास या ऊपर हो. ऑस्ट्रेलिया में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ऐसे दो बल्लेबाज हैं.
कार्तिक ने इसके जवाब में कहा कि, इंडिया में 60 के औसत वाला एक ही बल्लेबाज था. इसके बाद मार्क वॉ ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की तारीफ की. मार्क और दिनेश की नोंकझोंक यूं ही चलती रही.
Mark Waugh ने की थी विराट की आलोचना
बता दें कि मार्क वॉ ने नागपुर टेस्ट के पहले दिन स्लिप में कैच टपकाने के बाद विराट कोहली की जमकर आलोचना की थी. मार्क वॉ ने कहा था कि, विराट को देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वे गेंद के लिए तैयार थे, जबकि बतौर स्लिप फील्डर उन्हें हर गेंद को अपने पास आता हुआ समझना चाहिए. मार्क वॉ ने टीम इंडिया को विराट के इस समस्या से जल्द निपटने की सलाह दी थी. ऐसे में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने भी लाइव कमेंट्री के दौरान ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को मुंतोड़ जवाब दिया.
मजबूत स्थिति में टीम इंडिया
बात अगर मैच करें तो, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 177 पर समेटने के बाद इंडिया रोहित शर्मा के 120 रनों की पारी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 292 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. जडेजा 57 और अक्षर पटेल 32 पर नाबाद हैं. इन दोनों के बीच 8 वें विकेट के लिए अबतक 52 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: नागपुर टेस्ट में उतरे दिनेश कार्तिक, तो मोहम्मद सिराज ने झुकाया सिर, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला वीडियो
Tagged:
Dinesh Karthik ind vs aus IND vs AUS 1ST Test Border gavaskar Trophy 2023 दिनेश कार्तिक मार्क वॉ Mark Waughऑथर के बारे में