IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने कर डाली बड़ी गलती, सबसे बड़े मैच विनर को थमाई पानी की बोतल
Published - 09 Feb 2023, 12:02 PM

Table of Contents
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे बार्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI एक बार फिर सवालों के घेरे में है. पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कई ऐसे खिलाड़ियों को प्लेइंग XI से बाहर रखा है जिनका हाल के दिनों में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है और ये तय माना जा रहा था कि वे नागपुर टेस्ट खेलेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतर प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने वाले एक ऐसे ही खिलाड़ी का नाम नागपुर टेस्ट से बाहर है.
इस मैच विनर खिलाड़ी को रोहित ने किया बाहर
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें जब भी टीम में मौका मिलता है वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं बावजूद इसके वे अगले मैच से बाहर हो जाते हैं. कुलदीप यादव विश्व के बेहतरीन बाएं हाथ के स्पिनर हैं और ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डालने की पूरी क्षमता रखते हैं इसलिए नागपुर टेस्ट के लिए उनका नाम तय माना जा रहा था लेकिन टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव की जगह अक्षऱ पटेल को मौका दिया है. शायद रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल की गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी की क्षमता को देखते हुए उनको कुलदीप यादव पर वरियता दी है.
बांग्लादेश के खिलाफ दिलाई थी जीत
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपना आखिरी टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. 2 मैचों की सीरीज में कुलदीप यादव को चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट में खिलाया गया था. उस मैच में मुश्किल परिस्थितियों में कुलदीप यादव ने पहली पारी में जहां 40 रन बनाए थे वहीं दोनों पारियों को मिलाकर 8 विकेट भी लिए थे. कुलदीप के इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इंडिया ने बांग्लादेश को 188 रन से हराया था. कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था.
शानदार है कुलदीप के आंकड़े
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को अपने करियर में टीम में शामिल रहते हुए भी ज्यादातर समय कुर्सी पर ही बिताना पड़ा है लेकिन जब जब उन्हें मौका मिला है उन्होंने जबरदस्त खेल दिखाया है और टीम को कई बार अकेले दम मैच जिताया है. 2017 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले कुलदीप अबतक मात्र 8 टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं जिसमें उन्होंने 34 विकेट लिए हैं. वहीं 78 वनडे में 130 और 20 टी 20 में उन्होंने 46 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें- VIDEO: सिराज के विकेट पर चीखे-चिल्लाए द्रविड़, तो रोहित-विराट समेत पूरी टीम ने मनाया जश्न, वायरल हुआ कोच का रिएक्शन