IND vs AUS : कोच गंभीर के इस एक फैसले ने भारत को हरा दिया पर्थ ODI, टीम इंडिया को 7 विकेट से मिली शर्मनाक हार
Published - 20 Oct 2025, 07:37 AM | Updated - 20 Oct 2025, 07:57 AM

IND vs AUS : भारत को पर्थ वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों छह विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, और इसका ज्यादातर दोष मुख्य कोच गौतम गंभीर के अहम रणनीतिक फैसले को दिया जा रहा है।
बारिश के प्रभावित मैच में स्विंग और पिच की मदद के साथ ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि भारतीय पारी लड़खड़ा गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया को आसान लक्ष्य का पीछा करने का मौका मिल गया। आलोचकों का तर्क है कि गंभीर का टीम संयोजन और गेंदबाजी में बदलाव का दांव उल्टा पड़ा।
IND vs AUS : कोच गंभीर के फैसले ने भारत को हरा दिया पर्थ ODI
पर्थ स्टेडियम में हुए एक नाटकीय शुरुआती मैच में, भारत का अभियान (IND vs AUS) ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7 विकेट से हारकर निराशाजनक मोड़ पर पहुंच गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत बारिश से बाधित मैच में 26 ओवरों में केवल 136/9 रन ही बना सका और कागजों पर मजबूत दिख रही टीम इंडिया की कलई खुल गई।
रोहित शर्मा (08) और विराट कोहली (शून्य) जैसे दिग्गजों की वापसी फ्लाप रही क्योंकि दोनों पारी को संभालने में नाकाम रहे। गंभीर के टीम संयोजन की आलोचना हो रही है। आलोचकों का कहना है कि खिलाड़ियों के चयन और मैच रणनीति में कोच के गलत फैसलों ने भारत की बजाय ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिला दी।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS, STATS: पर्थ में टीम इंडिया के शर्मनाक रिकॉर्ड्स की बारिश! कोहली के नाम जुड़ा सबसे खराब रिकॉर्ड
भारत लड़खड़ाता रहा, ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त हासिल की
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों का बखूबी फायदा उठाया और भारत की अस्थिर बल्लेबाजी को धराशाई कर दिया। मेजबान टीम ने भारत के शीर्ष और मध्यक्रम को सस्ते में आउट किया, जिससे जो लय मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल सकी। नतीजन टीम इंडिया को सीरीज के पहले मुकाबले में हार मिली। बल्लेबाजी में भारत न तो साझेदारी नहीं बना सका और न ही कोई बल्लेबाज टिककर रन बनाने की सोच रख सका।
भारत की लड़खड़ाती पारी के बार मेजबान टीम ने मजबूती से लक्ष्य का पीछा किया और सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने जिस आसानी से रन बनाए, उससे यह धारणा पुख्ता हुई कि भारत की रणनीति परिस्थितियों के अनुरूप नहीं थी।
गंभीर का हालिया मैच ऑउट ऑफ फॉर्म चल रहे शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के साथ मैच में उतरना पड़ी भूल साबित हुई और सीरीज में जीत से शुरुआत का दांव उलटा पड़ गया।
IND vs AUS : गंभीर की रणनीति रही नाकाम
मुख्य कोच गंभीर की अनुभव और युवाओं के बीच तालमेल बिठाने की महत्वाकांक्षा अब नाकाम होती दिख रही है, क्योंकि शीर्ष पर मौजूद अनुभवी खिलाड़ी रोहित और कोहली लंबे समय तक बाहर रहने के बाद मैच में पूरी तरह ऑफ नजर आए। अपनी प्रतिभा के बावजूद, वे ऑस्ट्रेलिया के अनुशासित आक्रमण का सामना नहीं कर सके, जिससे भारत की तैयारी की कमी उजागर हुई।
इस बीच, गेंदबाजी विभाग में टीम संतुलन को लेकर गंभीर का फैसला सवालों के घेरे में रहा, जिससे तेज और स्पिन गेंदबाजी के विकल्प परिस्थितियों का फायदा उठाने में नाकाम रहे। उनकी रणनीति का खामियाजा अब साफ तौर पर सामने आ गया है।
जैसा कि चयनकर्ता और प्रशंसक सोच रहे हैं, यह हार दर्शाती है कि सिर्फ प्रतिष्ठा ही फॉर्म और रणनीतिक चुस्ती की जगह नहीं ले सकती, यह एक ऐसा सबक है जिसे गंभीर और उनके प्रबंधन को अगले मैचों में अपनाना होगा।
IND vs AUS : ऐसा रहा मैच का हाल
मैच में टॉस हारने के साथ ही भारतीय टीम पीछे होती चली गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम 26 ओवर में 136 रन बनाए लेकिन डकवर्थ लुइस नियम की वजह से ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का लक्ष्य मिला। भारत के लिए सबसे अधिक रन केएल राहुल (38) और अक्षर पटेल (31) ने बनाए। जबकि नीतीश कुमार रेड्डी ने 19 रन का योगदान किया। कंगारू टीम के लिए जोश हेजलवुड, मिशेल ओवन और मैथ्यू कुह्नेनन ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि स्टार्क और नाथन एलिस को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई (IND vs AUS) टीम को भी दो शुरुआत झटके लगे लेकिन कप्तान मिशेल मार्श एक छोर पर टिके रहे और नाबाद 46 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। मार्श को जोश फिलिपे (37) और मैट रेनशॉ (21) का अच्छा साथ मिला। भारत के लिए अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली।
ये भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल की चमकी किस्मत, खेलेंगे एडिलेड में होना वाला दूसरा ODI, इस बल्लेबाज की खायेंगे जगह