चौथे टी20 के लिए कप्तान सूर्या ने तैयार कर ली भारत की तगड़ी प्लेइंग इलेवन, सुंदर, रिंकू, रेड्डी, अर्शदीप....

Published - 04 Nov 2025, 12:37 PM | Updated - 04 Nov 2025, 12:42 PM

IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे T20 के लिए, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए एक मजबूत प्लेइंग XI फाइनल कर ली है। इस लाइनअप में वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, नितीश रेड्डी और अर्शदीप सिंह जैसे अहम खिलाड़ी शामिल हैं, जिससे यह एक बैलेंस्ड टीम बन गई है, जिसमें पावर-हिटर और स्किल्ड बॉलर दोनों हैं जो चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।

IND vs AUS: चौथे टी 20 में दिखेगी मज़बूत लीडरशिप और डायनामिक टॉप ऑर्डर

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चौथे टी20 में बैटिंग यूनिट की कमान एक बार फिर अभिषेक शर्मा के हाथों में होगी, जो सीरीज में एक अर्धशतक जड़ चुके हैं।

सूर्यकुमार यादव अपनी आक्रामक कप्तानी और इनोवेटिव स्ट्रोक प्ले से लगातार भरोसा जगा रहे हैं। टॉप ऑर्डर में उनका साथ देंगे वाइस-कैप्टन शुभमन गिल, जिनकी क्लास और टाइमिंग उन्हें एक अहम एंकर बनाती है>

जबकि तिलक वर्मा मिडिल ऑर्डर में भरोसेमंद और वर्सेटाइल खिलाड़ी हैं। साथ मिलकर, वे एक ऐसा टॉप ऑर्डर बनाते हैं जो किसी भी टारगेट को आसानी से सेट या चेज कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) सीरीज में बढ़त बनाने के लिए यंग गन का चलना जरूरी है।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया का 2026 का पूरा शेड्यूल जारी, जानिए कब और किसके साथ भिड़ेगा भारत?

मिडिल-ऑर्डर में स्टेबिलिटी और ऑल-राउंड ताकत

भारत का मिडिल ऑर्डर विकेटकीपर और बल्ले से फिनिशर के तौर पर जितेश शर्मा के साथ काफी मजबूत दिख रहा है। डेथ ओवरों में अपनी निडर हिटिंग के लिए मशहूर रिंकू सिंह लाइनअप में ताकत जोड़ते हैं।

कंगारू अटैक के खइलाफ वहीं, जबकि वाशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी ऑल-राउंड बैलेंस देते हैं। बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने की उनकी काबिलियत भारत को खेल के सभी फेज़ में एक एक्स्ट्रा बढ़त देती है।

बॉलिंग अटैक हावी होने के लिए तैयार

बॉलिंग डिपार्टमेंट भी उतना ही जबरदस्त दिख रहा है। जसप्रीत बुमराह अपनी पेस और सटीक यॉर्कर से अटैक की अगुवाई करेंगे, जिनका साथ देंगे लेफ्ट-आर्म पेसर अर्शदीप सिंह, जिन्होंने दबाव में बॉलिंग करने की कला में महारत हासिल कर ली है।

स्पिन डिपार्टमेंट में, वरुण चक्रवर्ती अपनी मिस्ट्री स्पिन से बल्लेबाजों को परेशान करने की कोशिश करेंगे, जिन्हें सुंदर का कंट्रोल और एक्यूरेसी का साथ मिलेगा। साथ मिलकर, यह बॉलिंग कॉम्बिनेशन यह पक्का करता है कि भारत किसी भी पिच पर खतरा बना रहे।

आक्रामकता और संयम के सही मिश्रण के साथ, यह प्लेइंग XI सूर्यकुमार यादव की डायनामिक लीडरशिप में सीरीज़ पर हावी होने के लिए भारत की गहराई और इरादे को दिखाता है।

IND vs AUS चौथे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI

शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

Disclaimer: IND vs AUS सीरीज के चौथे टी20 के लिए Team India की प्लेइंग 11 अभी घोषित नहीं हुई है। लेख में दी गई सभी जानकारियां मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों पर आधारित हैं। सीए हिंदी इन दावों की आधारिक रूप से पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, ऑस्ट्रेलिया दौरे वाले 3 खिलाड़ी बाहर

Tagged:

team india Suryakumar Yadav jasprit bumrah ind vs aus

चौथा मैच 06 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा।