केएल राहुल ने मिटाया धोनी-विराट की कप्तानी में लगा कलंक, 27 साल बाद टीम इंडिया ने रचा इतिहास
Published - 23 Sep 2023, 05:43 AM

Table of Contents
KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में खेले गए पहले वनडे में 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर तथा सिराज और कुलदीप जैसे तगड़े गेंदबाजों के बगैर उतरी टीम इंडिया का केएल राहुल (KL Rahul) ने सिर्फ शानदार तरीके से नेतृत्व किया बल्कि मैच फिनिश कर लौटे.
इस जीत के साथ ही राहुल ने वो कारनामा कर दिखाया है जो पिछले 27 साल में सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे कप्तान नहीं कर सके. आईए जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में...
27 साल में पहली बार
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Team-India-1-13.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की मजबूत क्रिकेट टीमों में से एक है और भारत में भारत को हराना और भी मुश्किल होता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी टीम रही है जो पिछले 27 साल में मोहाली क्रिकेट ग्राउंड में भारत से नहीं हारी थी. 22 सितंबर को हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया का विजय अभियान रुक गया और इसे केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जिसमें कप्तान की भी भूमिका काफी अहम रही. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में 1996 में टाइटंस कप में हराया था. तब भारत ने 5 रन से जीत दर्ज की थी.
Stats from the India vs. Australia match in Mohali:
- India's second ODI win against Australia in Mohali out of six games.
- Australia's previous record in Mohali: six wins out of seven, including notable victories in World Cup and Champions Trophy.
- Teams chasing have won six… pic.twitter.com/HW2rtSEj5a— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) September 22, 2023
क्या टॉस की भूमिका रही अहम?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/KL-Rahul-Suryakumar-Yadav-.jpg)
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को खेल के हर विभाग में पछाड़ा गेंदबाजी के दौरान जहां मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रलिया को 276 पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई वहीं बल्लेबाजी के दौरान शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अर्धशतक जड़ते हुए भारत को जीत दिलाई.
एक रोल भारत की जीत में टॉस का भी रहा है. इस मैच से पहले 5 मैचों में 4 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती थी. इसी को देखते हुए कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और उनका फैसला भारत के हित में रहा और 27 साल बाद भारत मोहाली में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहा. मोहली में हुए पिछले 6 मैचों में भारत की ये दूसरी जीत थी.
मैच पर एक नजर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/IND-vs-AUS-1-3.jpg)
केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के 52, जोश इंग्लिश के 45, स्टीव स्मिथ के 41 और मार्नश लाबुशेन के 39 रन की मदद से 50 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 276 रन बनाए थे. मोहम्मद शमी ने 5 बुमराह, अश्विन, जडेजा ने 1-1 विकेट लिए थे.
भारत के लिए सलामी बल्लेबाजों ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने पहले विकेट 142 रन की साझेदारी कर जीत आसान कर दी. ऋतुराज 71 और गिल 77 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा केएल राहुल ने नाबाद 58 तथा सूर्या ने 50 रन की पारी खेली. भारत ने 48.4 ओवर में 281 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीता.
ये भी पढ़ें- इस खिलाड़ी के बिना भारत नहीं जीत पाएगा वर्ल्ड कप 2023! हर्षा भोगले ने बताया चौंकाने वाला नाम
Tagged:
ind vs aus team india kl rahul