नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया का हुआ भारी नुकसान, टीम से बाहर हुआ भारतीय खिलाड़ियों का ये सबसे बड़ा दुश्मन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया का हुआ भारी नुकसान, टीम से बाहर हुआ भारतीय खिलाड़ियों का ये सबसे बड़ा दुश्मन

9 फरवरी से भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के (IND vs AUS) बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। खबर है कि कंगारू टीम का एक स्टार खिलाड़ी चोटिल होने के कारण नागपुर टेस्ट से बाहर हो सकता है। ये खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर टीम को बड़े से बड़ा मुकाबला जिताने का हुनर रखता है।

IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से बाहर हो सकता है ऑस्ट्रेलिया का मैच विनर खिलाड़ी

Steve Smith picks 4 best fast bowlers

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को भारत (IND vs AUS) के खिलाफ 9 फरवरी से 13 फरवरी 2023 तक नागपुर में पहला टेस्ट मुकाबला खेलना है। दोनों टीमों के बीच भिड़ंत विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगी। वहीं, इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने क्रिकेट प्रीमियों को एक बड़ी खबर दी है। उन्होंने बताया है कि कैमरून ग्रीन (Cameron Green) अब तक अपनी चोट से उभर नहीं पाए हैं। जिसके चलते उनका पहले मुकाबले में खेल पाना मुश्किल लग रहा है। स्मिथ ने बताया,

"मुझे नहीं लगता कि वह पहला टेस्ट मैच खेल पाएंगे, मुझे नहीं लगता कि उन्होंने अभी तक तेज गेंदबाजों का सामना किया है। इसलिए मैं यह कहने की हिम्मत करता हूं कि वह नहीं खेलेगा लेकिन कौन जानता है। मुझे पूरा यकीन नहीं है। हम इंतजार करेंगे और देखेंगे।"

कोच ने भी दिया था इस चोटिल खिलाड़ी को लेकर बयान

Andrew Mcdonald

बता दें कि स्मिथ से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (IND vs AUS) के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) ने भकैमरून की चोट को लेकर अपडेट दिया था। उन्होंने कहा था कि कैमरून गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं है, तो उन्हें एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में मौका दिया जा सकता है, लेकिन अगर वह बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाते हैं, तो मैट रेनशॉ और पीटर हैंड्सकॉम्ब की तरफ देखा जा सकता है।

IND vs AUS: दक्षिण अफ्रीका के दौरान हुए थे चोटिल

IND vs AUS: Cameron Green

पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में कंगारू टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की थी। इसी सीरीज के दौरान ग्रीन चोटिल हुए थे। दरअसल, अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया की तेज रफ्तार गेंद सीधा कैमरून ग्रीन के ग्लव्स पर जा लगी थी। जिसके चलते उनकी उंगली फ्रैक्चर हो गई थी। लेकिन वह अब तक इस चोट से पूरी तरह से उभर नहीं पाए हैं।

स्टीव स्मिथ कैमरून ग्रीन Cameron Green IND vs AUS 2023 Border-Gavaskar Series border gavaskar trohpy 2023