Border-Gavaskar Trophy - ऑस्ट्रेलिया को पहले दो मैचों में मात देने के बाद भारतीय टीम (IND vs AUS) तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। ये मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 1 मार्च से शुरू होने वाला ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, वहीं कंगारू टीम अपनी पहली जीत की खोज में होगी। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है। क्योंकि ऑस्ट्रियाई खेमे में धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी हो चुकी है।
IND vs AUS: तीसरे टेस्ट मैच के लिए हुई ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में अब तक भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला है। सीरीज के खेले गए दो मुकाबलों में रोहित शर्मा एंड कंपनी कंगारू टीम पर बुरी तरह से हावी हुई है। लेकिन अब टीम के लिए चिंताएं बढ़ गई है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन की टीम में वापसी हो गई है। वह तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए बिल्कुल फिट है और वह 1 मार्च से इंदौर में शुरू होने वाले मैच का हिस्सा बन सकते हैं। ग्रीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में मजबूती प्रदान करता है।
IND vs AUS: खुद खिलाड़ी ने दी अपने फिट होने की खबर
दरअसल, खुद कैमरून ग्रीन ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस को ये खबर दी है कि वह खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। उन्होंने कहा वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के लिए 100 प्रतिशत तैयार हैं। एक इंटरव्यू में कैमरून ने कहा,
"पिछले मैच में मैं खेलने के बहुत करीब था, लेकिन मुझे लगता है कि शायद एक अतिरिक्त सप्ताह होने से काफी मदद मिली है, इसलिए मैं 100 प्रतिशत फिट हूं। मुझे लगता है कि नेट्स में कुछ ऐसे उदाहरण हैं जहां मैं शायद स्वीप करने का प्रयास करूंगा।
मैंने फिल्डिंग, बैटिंग और गेंदबाजी का काफी अभ्यास किया है। इससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला है। जब आप ऑलराउंडर के रूप में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाते हैं तो इससे आप शायद टीम के कॉम्बिनेशन में थोड़ी सहायता कर सकते हो। अब यह देखना रोचक होगा कि इस इस तीसरे टेस्ट मैच में टीम मैनेजमेंट किस तरह की टीम मैदान में उतारती है।"
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में 3 बदलावों के साथ उतरेगी टीम इंडिया, इस खिलाड़ी का होगा डेब्यू, तो राहुल की छुट्टी तय
IND vs AUS: WTC फाइनल का टिकट हासिल करने के करीब है Team India
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारतीय टीम (Team India) अभी तक लय में नजर आई है। सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने शानदार जीत दर्ज की। इन दोनों जीत के साथ टीम इंडिया WTC फाइनल में अपनी जगह पक्की करने से सिर्फ एक जीत दूर है। दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की ओर मजबूती से अपने कदम बढ़ा लिए हैं। हालांकि, कंगारू टीम के लिए फाइनल में जगह बनाने की राह और भी मुश्किल हो गई है। अगर टीम सीरीज में वापसी नहीं करती है तो उसके फाइनल खेलने का सपना टूट सकता है।