IND vs AUS: भारतीय टीम फरवरी में इस साल की पहली टेस्ट श्रृंखला (IND vs AUS) का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करने जा रही है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 2 दिन बाद नागपुर के विदर्भा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में दोनों टीम मजबूत दिखाई दे रही है। दोनो के पास एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी है।
जो अपनी धाकड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजी से किसी भी बड़ी टीम के परखच्चे उड़ा सकते हैं। यह जंग विश्व की सबसे बड़ी जंगो में से एक होने वाली है। जहां धुरंधर खिलाड़ी अपनी काबिलियत को दर्शाते हुए देखे जाने वाले है। इसी बीच टीम मैनेजमेंट के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम का धुरंधर खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो गए हैं।
स्टार खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
2004 के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम (IND vs AUS) सीरीज जीतने के इरादे लेकर मैदान पर उतरने वाली है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को जीतने के लिए भारतीय टीम भी कोई कसर नहीं छोड़ने वाले है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा समेत पूरी टीम इंडिया नागपुर में मुख्य कोच राहुल के अंडर नेट्स में अभ्यास कर रही है। द्रविड़ खिलाड़ियों को जीत का गुरू मंत्र देते हुए भी नजर आ रहे है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस की दिक्कते बढ़ाने वाली है।
टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरोन ग्रीन पहले टेस्ट चोट के चलते सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए है। इसकी जानकारी कंगारू टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने दी है। बता दें कि, बेंगलूरू में नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान ग्रीन की उंगली में चोट लग गई है। जिसके बाद उन्हें कड़े नियम के तहत पहले टेस्ट से दूर रखा जा रहा है।
श्रेयस के बाद ग्रीन भी पहले टेस्ट से हुए बाहर
कैमरोन ग्रीन ऑस्ट्रेलियाई टीम (IND vs AUS) के मुख्य खिलाड़ियों में से एक है। जो गेम को अपने दम पर कंगारू टीम के पाले में डाल सकते है। फिलहाल वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच से बाहर हो गए। सीरीज शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। इसस पहले टीम इंडिया के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपनी पीठ की चोट के चलते टीम से बाहर हो गए थे। वहीं कुछ दिन के बाद तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हैजलवुड भी टीम से बाहर हो गए है।
यह भी पढ़ें - सचिन की बेटी ने शुभमन गिल को दिया धोखा, सारा तेंदुलकर ने इस लड़के को दिया अपना दिल, वायरल हुआ VIDEO