IND vs AUS: नागपुर में तीसरे ही दिन अश्विन-जडेजा ने किया कंगारुयों का काम-तमाम, भारत ने पारी और 132 रनों से दर्ज की धमाकेदार जीत
Published - 11 Feb 2023, 09:23 AM

Table of Contents
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले ही मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया को दिन में तारे दिखा दिए। 132 रन और पारी से जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज पर 1-0 की बढ़त हासिल करने के साथ ही कंगारुयों के मान-सम्मान को भी ठेस पहुंचा दी है। कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनके बल्लेबाज उम्मीद के प्रदर्शन नहीं कर पाए और सिर्फ 177 रन पर ही सिमट कर रह गए। जिसका पीछा करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 400 रन बोर्ड पर लगाकर 223 रन की बढ़त हासिल की। जिसके जवाब में मेहमान टीम सिर्फ 91 रन पर ही सिमट गई और टीम इंडिया ने पारी समेत 132 रन से जीत अपने नाम की।
पहली पारी में चला रवींद्र जडेजा का जादू
लगभग 6 महीने के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने महसूस ही नहीं हो दिया कि वह इतने लंबे अरसे से खेल से दूर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया पर पहले तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी कहर बनकर टूटे, सिर्फ 2 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बाद कंगारू बैकफुट पर आ गए। ऐसे में स्टीव स्मिथ(37) और मार्नस लाबुशेन(49) ने पलटवार करते हुए 81 रन की साझेदारी की, जिसमें सेंधमारी करते हुए रवींद्र जडेजा ने मानो कंगारुयों की बखिया ही उधेड़ कर रख दी। इस पारी में भारत की ओर से उन्होंने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने खाते में जोड़े। इसके अलावा अश्विन ने 3 और शमी-सिराज को 2-2 विकेट हासिल हुए। आलम ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 177 रन पर सिमट कर रह गई।
रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी
177 रन का जवाब देने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद सुदृढ़ रही थी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए थे। इस दौरान सिर्फ केएल राहुल(20) के रूप में टीम इंडिया को एक झटका लगा। नंबर-3 पर आए रविचंद्रन अश्विन(23) ने कप्तान रोहित का बखूबी साथ दिया जिन्होंने पहले ही दिन अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी।
इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 42 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। 118 के संयुक्त स्कोर पर भारत ने अपना दूसरा विकेट अश्विन के रूप में गंवाया। इसके बाद मिडल ऑर्डर की ओर से कुछ महत्वपूर्ण योगदान नहीं आया। विराट कोहली(12), चेतेश्वर पुजारा(7), सूर्यकुमार यादव(8) और श्रीकर भरत(8) सस्ते में आउट हुए। इस बीच रोहित ने खूंटा गाड़ बल्लेबाजी करते हुए 212 गेंदों का सामना करते हुए 120 रन की शानदार पारी खेली।
अक्षर-जडेजा ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद
229 के संयुक्त स्कोर पर भारत ने शतकवीर रोहित शर्मा को गंवाया था। ऐसे में एक बड़ी बढ़त हासिल करना टीम इंडिया के लिए मुश्किल नजर आ रहा था। ऐसे में 2 बाएं हाथ के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा(70) और अक्षर पटेल(84) ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा करते हुए दूसरे दिन के खेल में अंत तक बल्लेबाजी की।
हालांकि तीसरे दिन की शुरुआत में जडेजा टॉड मर्फी का शिकार हो गए। लेकिन अक्षर-जडेजा की 88 रन की साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। अंत में मोहम्मद शमी ने अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए 37 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। जिसके बूते टीम इंडिया ने 400 रन बनाकर 223 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली।
IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन ने कंगारुयों को उधेड़ा, 132 रन से जीता भारत
भारत के द्वारा 223 रन की बढ़त को देख ऑस्ट्रेलिया ने मानो हौसला ही गंवा दिया। दूसरी पारी में पहली पारी के भी मुकाबले बेहद खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन कर कंगारुयों ने खुद अपनी ही कब्र खोद डाली। टीम का कोई भी बल्लेबाज कोई भी बल्लेबाज लंबे समय तक क्रीज पर टिकने में कामयाब नहीं हो पाया। सिर्फ स्टीव स्मिथ 25 रन के स्कोर पर अंत तक नाबाद रहे, लेकिन उन्हें किसी और खिलाड़ी का साथ नहीं मिला।
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन क्रमश: 10, 5 और 17 रन ही बना पाए। वहीं भारत की ओर से इस पारी के सबसे बड़े हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे उन्होंने 5 विकेट हासिल किए। तो वहीं जडेजा और शमी के खाते में 2-2 विकेट आए। इस जीत के साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है, अब दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें - “वो उस तरह नहीं खेल पा रहा जैसा…”, नागपुर में कंगारूओं की धज्जिया उड़ाने रहे जडेजा पर आकाश चोपड़ा ने दे डाला ऐसा बयान
Tagged:
IND vs AUS 2023 ind vs aus Border-Gavaskar trophy